scorecardresearch
 

FTII छात्रों को केजरीवाल ने दिया मदद का भरोसा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हड़ताल कर रहे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई)के छात्रों से मंगलवार को मुलाकात की और हर तरह की मदद का भरोसा दिया. एक सरकारी अधिकारी ने बताया, 'मुख्यमंत्री ने छात्रों से कहा कि वे उनके साथ हैं और मुद्दे को संसद में उठाने की उनकी मांग से भी सहमत हैं.'

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हड़ताल कर रहे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई)के छात्रों से मंगलवार को मुलाकात की और हर तरह की मदद का भरोसा दिया. एक सरकारी अधिकारी ने बताया, 'मुख्यमंत्री ने छात्रों से कहा कि वे उनके साथ हैं और मुद्दे को संसद में उठाने की उनकी मांग से भी सहमत हैं.'

दरअसल संस्थान के नवनियुक्त अध्यक्ष गजेंद्र चौहान को हटाने की मांग को लेकर एफटीआईआई के छात्र बीते एक महीने से अधिक समय से हड़ताल पर हैं. छात्रों ने कहा कि अध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया पारदर्शी होनी चाहिए. सरकारी अधिकारी ने कहा, 'उन्होंने कहा है कि अध्यक्ष की नियुक्ति का विशेषाधिकार सरकार के पास है, लेकिन व्यक्ति की साख भी तो मायने रखती है.'

एफटीआईआई छात्र संघ के सचिव विकास उर्स ने संवाददाताओं से कहा कि केजरीवाल से उनकी बातचीत अच्छी रही. उर्स ने कहा, 'हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि वे मुद्दे को आगे ले जाएंगे. उन्होंने छात्रों के साथ पूरी एकजुटता दर्शाई है.'

Advertisement
Advertisement