दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोले पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा के अनशन का चौथा दिन है, लेकिन अब तक केजरीवाल की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने कपिल मिश्रा के खिलाफ अनशन शुरू कर दिया है.
कपिल मिश्रा से मिलने उनके आवास जा रहे आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. गौरतलब है कि संजीव झा कपिल मिश्रा के खिलाफ अनशन कर रहे हैं. इसी दौरान संजीव झा पहले राजघाट पहुंचे और फिर वहां से कपिल मिश्रा के आवास की ओर रवाना हुए. पुलिस ने उन्हें कपिल मिश्रा से मिलने के पहले ही हिरासत में ले लिया.
इस बीच कपिल का दावा है कि वो रविवार को फिर से नया खुलासा करेंगे. तबीयत बिगड़ने के बावजूद कपिल अनशन खत्म करने को तैयार नहीं है. संजीव झा ने कपिल मिश्रा के नाम एक खत जारी कर अनशन की सूचना दी. वहीं कपिल मिश्रा ने भी संजीव झा के खत का जवाब कुछ यूं दिया. पढ़ें पूरी चिट्ठी.
Sanjiv Jha' s letter and my response pic.twitter.com/1AKV1AIw1r
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) May 13, 2017
प्रिय संजीव भाई
मीडिया के माध्यम से तुम्हारा पत्र मिला.
तुम अनशन करोगे ये सुनकर दुःख हुआ.
पर मैं समझ सकता हूं, तुम ऐसा क्यों कर रहे हो. जैसे तुम अरविंद केजरीवाल जी को लेकर मुग्ध हो ऐसे ही मैं भी मुग्ध था.
मेरी आंखें खुल गई और भगवान ने चाहा तो कल तुम्हारी भी आंखे खुल जाएंगी.
मैंने CBI में अरविंद जी और सत्येंद्र जी पर तीन मामले लिखवाए हैं.
पहला, जिसकी तुम बात कर रहे हो. 2 करोड़ रुपये के लेन-देन का. इस मामले में मैं खुद गवाह हूं. जो भी जानकारियां व details मेरे पास हैं बस वो ही मेरी ताकत हैं. अरविंद केजरीवाल जी चाहते हैं कि सारे details मैं सार्वजनिक करके अपनी सारी ताकत खत्म कर दूं.
वो मुख्यमंत्री हैं, सारी व्यवस्था और तामझाम उनका अपना है. उनके साथ सत्येंद्र जैन जी जैसे अरबपति लोग हैं. कैसे मैं अपने हाथ काटकर उनको दे दूं. जांच होने दो, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
दूसरा जो मामला मैंने बताया, अरविंद जी के रिश्तेदारों के बारे में उसके सारे details देश के सामने हैं. कैसे गलत तरीकों से अरविंद केजरीवाल जी के रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाया गया वो भी अब खुल चुका है. तीसरा मामला विदेश यात्राओं से संबंधित है. अपने दिल पर हाथ रखकर बताओ, इन विदेश यात्राओं की जानकारी सार्वजनिक नहीं होनी चाहिए. इनमें आखिर छिपाने के लिए क्या है?
मैं केवल इतना कहना चाहता हूं कि इन विदेश यात्राओं के details में बहुत कुछ काला छिपा है जिससे बचने के लिए आपको व सबको मोहरा बनाया जा रहा है.
कल कुछ तथ्य मैं देश के सामने दस्तावेजों के साथ रखूंगा. शायद उससे सत्य को समझने में तुम्हें सहायता मिले.
तुम्हें मेरे कारण अनशन करना पड़ रहा है उसके लिए माफ करना. एक दिन सच सबके सामने आएगा.
पानी खूब पीना. अपना ध्यान रखना.
तुम्हारा
कपिल मिश्रा