देश के राजधानी में जानलेवा डेंगू और चिकनगुनिया का कहर काम होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच चिकनगुनिया से 10 मौतों की खबर ने दिल्ली सरकार और सरकारी एजेंसियों की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. कल तक दिल्ली में मौजूद एकलौते मंत्री कपिल मिश्रा जमकर नगर निगम को कोस रहे थे लेकिन अब मंत्री जी के सुर बदले बदले नजर आ रहे हैं.
कपिल मिश्रा ने झगड़ा भुलाकर बीजेपी और कांग्रेस के विधायक, सांसदों को 'एक दिल्ली' मुहिम से जोड़ने की शुरुआत की है. इस पहल के जरिए कपिल अपने विरोधियों के साथ दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया के रोकथाम को लेकर अभियान चलाएंगे और फोगिंग भी करेंगे. सूत्रों के मुताबिक कपिल मिश्रा जल्द ही श्री श्री रविशंकर, बाबा रामदेव, जामा मस्जिद के इमाम और गुरुद्वारा कमिटी से 'एक दिल्ली' मुहिम से जुड़ने के लिए बातचीत करेंगे. इसके अलावा कपिल मिश्रा दिल्ली के तमाम रेडियो जॉकी और सेलिब्रिटी को इस मुहिम से जोड़ने की तैयारी में हैं.
डेंगू और चिकनगुनिया से लड़ने के लिए शुरू की गयी 'एक दिल्ली' कैंपेन में कपिल मिश्रा के पहले साथी बीजेपी संसद मनोज तिवारी बने. कपिल ने ट्वीट कर जानकारी दी. इसके अलावा कपिल ने सांसद मीनाक्षी लेखी, उदित राज से भी बात की.
Thank you @ManojTiwariMP Ji. We will do Fogging together in evening at 5:30 pm in Sonia Vihar today. #OneDelhi pic.twitter.com/OaV8oYwDdF
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) September 14, 2016
Thanks @M_Lekhi ji and Pravesh Verma ji for ensuring follow up with Councillors on fogging. #OneDelhi
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) September 14, 2016
Thank you @Dr_Uditraj Ji for agreeing to coordinate with all municipal councillors in your constituency for fogging. #OneDelhi
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) September 14, 2016
बीजेपी कुछ ऐसा नेता भी थे जिन्हें कपिल ने संपर्क किया तो उनके विदेश में होने की बात पता चली. चांदनी चौक से सांसद हर्षवर्धन और विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता विदेश में हैं और इस मुहिम से न जुड़ने की जानकारी कपिल ने ट्विटर पर दी.
Dear @drharshvardhan Ji, आपसे बात करने की कोशिश की, पता चला आप विदेश यात्रा पर गए है। उम्मीद है वापस आते ही #OneDelhi से जुड़ेंगे।
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) September 14, 2016
अब बारी कांग्रेस नेताओं की थी. कपिल ने शुरुआत दिल्ली के कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन से की लेकिन बात करने में नाकाम रहे. कपिल ने ट्विटर पर लिखा कि बहुत कोशिश के बाद भी आपसे बात नहीं हो पा रही.Dear @Gupta_vijender Ji आपसे बात करने की कोशिश की, पता चला आप परिवार सहित विदेश यात्रा पर है। उम्मीद है आप वापस आते ही #OneDelhi से जुड़ेंगे
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) September 14, 2016
Dear @ajaymaken बहुत कोशिश के बाद भी आपसे बात नहीं हो पा रही। just one request #OneDelhi में साथ जुड़िये राजनीती को कुछ दिन विराम देकर 1/2
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) September 14, 2016
इतना तो साफ है कि आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा सरकार पर उठ रहे सवालों का डैमेज कंट्रोल कर रहे हैं. देखना होगा कि वो इस मुहिम में कितना सफल हो पाते हैं.Dear @officeofJP sir, trying to talk to u. pls join us for fogging at 5:30 pm in Sonia Vihar. #OneDelhi
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) September 14, 2016