देश की राजधानी नई दिल्ली में मॉनसून की बारिश गर्मी से राहत लेकर आई थी, लेकिन गुरुवार से दिल्ली-एनसीआर में हो रही बारिश अब आफत की तरह बरस रही है. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश के चलते सड़कों पर नदियों की तरह पानी नजर आया. जगह-जगह से जलजमाव की तस्वीरें नजर आई हैं. दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है. यमुना का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली और एनसीआर में अभी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
इस पूरे हफ्ते नई दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते नई दिल्ली में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो पूरे हफ्ते अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा. आज (सोमवार) भी दिल्ली में बादलों का डेरा है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आज नई दिल्ली में मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. कल यानी मंगलवार को भी नई दिल्ली में मध्यम बारिश दर्ज की जाएगी. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहेगा. बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को नई दिल्ली के इलाकों में बारिश की तीव्रता में कमी दर्ज की जाएगी. शनिवार और रविवार को गरज के साथ बारिश की गतिविधियां दर्ज की जाएंगी.
जलप्रलय में तैरती कारें, खिसक रहे पहाड़... देखें बारिश से तबाही के भयावह VIDEO
दिल्ली में पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?

एनसीआर के मौसम का हाल
गाजियाबाद: गुरुवार से हो रही बारिश के चलते गाजियाबाद में भी हाल बेहाल नजर आया. यहां के ट्रोनिक सिटी इलाके में लगातार बारिश से 09 जुलाई को पानी भर गया. हालत ये हुई कि यहां 10 से 12 फीट पानी भर गया और लोगों के रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ की टीम को सड़क पर बोट उतारनी पड़ी. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो गाजियाबाद में इस पूरे हफ्ते बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आज यानी 10 जुलाई को गरज के साथ एक या दो बार बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी. वहीं, कल भी गाजियाबाद में गरज के साथ एक या दो बार बारिश की गतिविधियां दर्ज की जाएंगी. इसके अलावा अगर तापमान की बात करें तो इस पूरे हफ्ते गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री दर्ज किया जाएगा.
नोएडा: IMD की मानें तो यहां भी पूरे हफ्ते बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. वहीं, आज यहां अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. पूरे हफ्ते अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस ही दर्ज किया जाएगा. नोएडा में पूरे हफ्ते तेज बारिश की गतिविधियां होने का पूर्वानुमान है.

गुरुग्राम: गुरुग्राम में भी हो रही बारिश के चलते आम जन जीवन अस्त-व्यस्त है. यहां भी जगह-जगह बारिश का पानी भरा नजर आ रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि गुरुग्राम में भी पूरे हफ्ते बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. मौसम विभाग के मुताबिक, आज गुरुग्राम में गरज के साथ बारिश देखने को मिलेगी. वहीं, इस पूरे हफ्ते गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री के बीच रहेगा.