scorecardresearch
 

छठ पर्व पर घर जाने के लिए आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर दिखी लोगों की लंबी कतारें, रेलवे ने किए ये इंतजाम

छठ पर्व के कारण इन दिनों ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर काफी भीड़ देखने को मिल रही है. भारतीय रेलवे लगातार छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करवा रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. वहीं, दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर भी लोगों की लंबी कतारे देखने को मिल रही है.

Advertisement
X
Indian Railways
Indian Railways

छठ पर्व के चलते रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है. भारतीय रेलवे लगातार छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करवा रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. वहीं, कई स्टेशनों पर तो लोगों की लंबी कतारे देखने को मिल रही है. रेलवे स्टेशनों पर भीड़ इतनी है कि बैठना तो दूर लोगों को स्टेशन परिसर में खड़े होने की जगह नहीं मिल रही है. 

रेलवे

दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर जुटी भारी भीड़

 
दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर लोगों की लंबी कतारे देखने को मिल रही है. ये सभी लोग छठ पर्व पर बिहार जानें के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, रेलवे की तरफ से यात्रियों की सुविधा के लिए कई इंतजाम किए गए हैं और स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही है, लेकिन इसके बावजूद भी स्टेशनों पर भीड़ बेकाबू होती जा रही है. लोगों का कहना है कि सरकार स्पेशल ट्रेन तो चला रही है लेकिन यह 24 से 48 घंटे तक की देरी से पहुंच रही है. लोग सुबह से ही स्टेशन पहुंच रहे हैं ताकि लंबी लाइन में लगकर जनरल का टिकट कटा सकें.  

रेलवे

भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन की तरफ से आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर दो पंडाल बनाए गए हैं ताकि लोग वहां पर बैठ कर अपनी ट्रेन के आने का इंतजार कर सकें. एक पंडाल मेट्रो स्टेशन की सीढ़ियों के पास बना है. इसमें जनरल टिकट के लिए 9 काउंटर बनाए गए हैं. लोगों की मदद के लिए दो हेल्प डेस्क भी बनाए गए हैं. यही नहीं रेलवे थाने के बाहर बने पंडाल में आधा दर्जन ATVM मशीन लगाई गई हैं ताकि लोग खुद भी टिकट ले सकें. हालांकि, उनकी मदद के लिए वहां पर स्टाफ मौजूद हैं. लेकिन लोगों की भीड़ इतनी है कि टिकट लेने में आधे घंटे से अधिक का समय लग जा रहा है. यहीं नहीं प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए भी लंबी लाइन लग रही है. 

रेलवे

सूरत के उधना स्टेशन पर उमड़ी भीड़

सूरत के उधना रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों का हुजूम उमड़ पड़ा है. रेलवे स्टेशन के बाहर से यात्रियों की लाइन लगनी रात से ही शुरू हो गई थी. सुबह होते ही स्टेशन के बाहर यात्रियों की लंबी कतार लग गई थी. रेलवे प्रशासन ने आरपीएफ, जीआरपी और सूरत शहर की पुलिस की मदद लेकर यात्रियों को कतार बद्ध तरीक़े से ट्रेन तक पहुंचाने का काम शुरू किया था. बता दें कि पिछले रविवार को दिवाली को लेकर जाने वाले लोगों की भीड़ के चलते जिस तरह से सूरत उधना स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ के चलते अव्यवस्था हुई थी वो इस रविवार को देखने को नहीं मिली थी.

उधना रेलवे स्टेशन पर पहुंचे रेलवे के डीआरएम ने आजतक को बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष 106 ट्रेन पश्चिम रेलवे द्वारा अलग-अलग स्टेशनों से उत्तर भारत के लिए ट्रेनें चलाई जा रही हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन पर इंतजाम किए गए हैं. वहीं सूरत पुलिस के डीसीपी भगीरथ गढ़वी ने बताया कि सूरत पुलिस भी यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए रेलवे प्रशासन के साथ मिलकर काम कर है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement