भारत में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस एक राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है. इस दिन देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होता है. दरअसल, 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था, इसलिए इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं.
26 जनवरी 2020 को भारत 71वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर खास कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. राजपथ पर देश भर के अलग-अलग राज्यों की झांकियों के अलावा फौजी जवानों के करतब देखने को मिलते हैं.
ये भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस की परेड में दिखेगी नारी शक्ति, CRPF कमांडो दिखाएंगी करतब
इन मेट्रो स्टेशन से खरीद सकते हैं टिकट...
-नॉर्थ ब्लॉक गोल चक्कर
-सेना भवन (गेट नंबर 2)
-प्रगति मैदान (गेट नंबर 1)
-जंतर मंतर
-शास्त्री भवन (गेट 3 के पास)
-जामनगर हाउस (इंडिया गेट के सामने)
गणतंत्र दिवस की परेड का टिकट आरक्षित सीटों के लिए 500 रुपये जबकि अनारक्षित सीटों के लिए 100 रुपये से लेकर 20 रुपये तक है. दिल्ली में व्यवस्थित टिकट काउंटर से सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक टिकट खरीद सकते हैं. इसके अलावा सेना भवन का टिकट काउंटर 25 जनवरी की शाम 7 बजे तक खुलेगा.