दिल्ली में गर्मी और उमस ने बुधवार को लोगों को जमकर परेशान किया. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में हीट इंडेक्स यानी 'फील्स लाइक' तापमान 50.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो बेहद खतरनाक स्थिति मानी जाती है. हालांकि रात आठ बजे के आस-पास तेज आंधी और बारिश से लोगों को कुछ राहत जरूर मिली.
हालांकि अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.5 डिग्री अधिक है, लेकिन हवा में नमी के कारण लोगों को इससे कहीं ज्यादा गर्मी का एहसास हुआ. मौसम विभाग ने बताया कि दिनभर में ह्यूमिडिटी यानी आर्द्रता 64% से लेकर 34% के बीच रही, जिसने गर्मी को और बढ़ा दिया.
हीट इंडेक्स क्या है?
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, हीट इंडेक्स उस तापमान को दर्शाता है जो व्यक्ति को वास्तव में महसूस होता है, जब तापमान और आर्द्रता दोनों को मिलाकर देखा जाए. यह सीधे तौर पर शरीर पर असर डालता है और लू जैसी स्थितियों को जन्म देता है. इस बीच दिल्ली ने इस मौसम का सबसे गर्म न्यूनतम तापमान भी दर्ज किया, जो 30.2 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक है, जिससे रात को भी गर्मी से राहत नहीं मिली.
अगले दिन का पूर्वानुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार के लिए आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और कहीं-कहीं गर्जना व बिजली गिरने की संभावना जताई है. अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
वायु गुणवत्ता पर भी असर
गर्मी के साथ-साथ वायु गुणवत्ता भी खराब रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में AQI 213 रहा, जो 'खराब' श्रेणी में आता है. AQI अगर 201 से 300 के बीच हो, तो वह स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक होता है, खासकर बुजुर्गों और बच्चों के लिए. मौसम विभाग ने लोगों को दिन में बाहर निकलने से बचने, हल्के कपड़े पहनने और खूब पानी पीने की सलाह दी है, ताकि हीट स्ट्रोक जैसी स्थिति से बचा जा सके.