scorecardresearch
 

गुरुग्राम: THAR पर 0007 की फर्जी नंबर प्लेट लगाकर VIP इलाकों में टशन दिखा रहा था, पोल खुली तो पहुंचा जेल  

दिल्ली-एनसीआर में टशन दिखाने के लिए एक शख्स THAR गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर रखा था. वह वीआईपी इलाकों में तेज रफ्तार में गाड़ी चलाता था, जिसके बाद पुलिस ने राजीव चौक इलाके में उसे रोककर गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

दिल्ली के वीआईपी इलाकों में SUV थार से टशन दिखाने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी शख्स को ओल्ड रेलवे रोड पर मिनी सचिवालय के पास टी-पाइंट पर रोकने के बाद गिरफ्तार किया गया, जब वह अपनी नंबर प्लेट 'HOODA 0007' की गाड़ी को भगाने की कोशिश कर रहा था. 

पुलिस अधिकारियों ने बाद में बताया कि आरोपी एक कपड़ा व्यापारी है, जिसने दो महीने पहले ही एसयूवी खरीदी थी और दिखावा करने के लिए पुलिस को गुमराह करने के लिए ऐसे नंबर का इस्तेमाल कर रहा था. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे वायरलेस ट्रांसमिशन भेजकर सभी गश्ती टीमों को महिंद्रा थार के बारे में जानकारी दी थी, जिसके पीछे और सामने की नंबर प्लेट पर HOODA 0007 लिखा था. जब दोपहर दो बजे मिनी सचिवालय परिसर के प्रवेश द्वार पर एक ट्रैफिक टीम ने राजीव चौक से उस गाड़ी को आते हुए देखा तो उसे रोककर सील कर दिया गया.

ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने क्या कहा?  

पुलिस डिप्टी कमिश्नर (ट्रैफिक) वीरेंद्र विज ने कहा कि आरोपी की कार को राजीव चौक के पास ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए देखा गया था. कार की नंबर प्लेट फर्जी थी और विंडो पर काली फिल्म भी लगी थी. पुलिस ने कहा कि आरोपी ने ई-चालान से बचने की कोशिश की थी. 

Advertisement

इन धाराओं में मुकदमा दर्ज  

आरोपी के खिलाफ शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (सार्वजनिक रास्ते पर लापरवाही से गाड़ी चलाना), 336 (दूसरों की जान या निजी सुरक्षा को खतरे में डालना) और 476 (नकली चिह्नित दस्तावेज रखना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

 

Advertisement
Advertisement