
नए साल पर दिल्ली की केजरीवाल सरकार दिल्लीवासियों को खास तोहफा देने वाली है. 1 जनवरी से दिल्ली के सरकारी अस्पतालों, पालीक्लिनिक और मोहल्ला क्लीनिक में 450 तरह के टेस्ट मुफ़्त हो सकेंगे. अभी तक इनकी संख्या 212 थी. इसमें 238 टेस्ट बढ़ाकर अब इन्हें कुल 450 टेस्ट कर दिया गया है. यहां हम आपको बताने वाले हैं कि वो कौन-कौन से टेस्ट हैं, जिन्हें आप फ्री में करवा सकेंगे.
बढ़ाई गई फ्री टेस्ट की तादाद
केजरीवाल सरकार ने मोहल्ला क्लिनिक के जरिए स्वास्थ्य सुविधाओं को मुफ्त करने का काम किया है. इसके साथ ही अन्य अस्पतालों और क्लिनिक में अब तक 212 टेस्ट मुफ्त करवाए जा रहे थे, जिनको बढ़ाकर अब 450 कर दिया गया है. आइये जानते हैं, इनमें कौन-कौन से टेस्ट शामिल हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि सभी को अच्छी गुणवत्ता वाला स्वास्थ्य और शिक्षा प्रदान करना हमारा मिशन है. चाहे किसी की आर्थिक स्थिति कैसी भी हो हम ये सुविधा लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. केजरीवाल ने आगे कहा कि हेल्थकेयर महंगा हो गया है. बहुत से लोग निजी स्वास्थ्य सेवा का खर्च नहीं उठा पाते हैं. सरकार के इस कदम से ऐसे सभी लोगों को मदद मिलेगी.

बता दें कि दिल्ली में महिलाओं के लिए स्पेशल महिला मोहल्ला क्लीनिक की व्यवस्था भी है. यहां गर्भवती महिलाओं और स्त्री रोग से जुड़ी सभी तरह की दवाइयां, टेस्ट और अल्ट्रासाउंड मुफ्त किया जाता है. ये क्लीनिक पूरी तरह से महिलाओं और 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बनाया गया है.