scorecardresearch
 

सफाई कर्मचारियों की हुई निशुल्क स्वास्थ्य जांच, मिले आश्वासन

पूर्वी दिल्ली के यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित इस कैंप में 7 हजार से ज्यादा सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई. इसके लिए अलग-अलग निजी अस्पतालों के करीब 200 डॉकटरों को बुलाया गया था.

Advertisement
X
ईस्ट एमसीडी ने लगाया कैंप
ईस्ट एमसीडी ने लगाया कैंप

ईस्ट एमसीडी ने सफाई कर्मचारियों के लिए निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप लगाया, जिसमे हजारों की संख्या में सफाई कर्मचारियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई.

पूर्वी दिल्ली के डिप्टी मेयर बिपिन बिहारी सिंह के मुताबिक अपनी तरह का ये पहला कैंप था, जिसमें केवल सफाई कर्मचारियों की स्वास्थ्य की जांच की गई. इससे पहले निगम के इतिहास में ऐसा कैंप नहीं लगा.

पूर्वी दिल्ली के यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित इस कैंप में 7 हजार से ज्यादा सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई. आपको बता दें कि इसके लिए अलग-अलग निजी अस्पतालों के करीब 200 डॉकटरों को बुलाया गया था.

सफाई कर्मचारियों की जांच के साथ ही उन्हें स्वास्थ्य परामर्श तो दिया ही गया, वहीं निशुल्क दवा भी दी गई. इस मौके पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी भी मौजूद थे.

Advertisement

मनोज तिवारी को अपने बीच देख सफाई कर्मचारियों ने उनको पुराने वादे याद दिलाए. सफाई कर्मचारियों ने मनोज तिवारी से रुके हुए एरियर, ठेका सफाई कर्मचारियों को पक्की नौकरी और कैशलैस कार्ड की मांग की.

इस पर तिवारी ने जल्द ही मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. तिवारी ने कहा कि अगले कुछ महीनों में ठेका सफाई कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा और जल्द ही उन्हें कैशलेस कार्ड भी उपलब्ध कराए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement