scorecardresearch
 

फास्टैग में गड़बड़ी, टोल वसूली और घटिया सड़क निर्माण पर संसद की समिति ने जताई चिंता

संसद की लोक लेखा समिति ने फास्टैग से जुड़े शुल्क में गड़बड़ी, टोल प्लाजा पर अधिक वसूली और घटिया सड़क निर्माण पर चिंता जताई है. समिति के अध्यक्ष केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हाल ही में केरल में हाईवे धंसने की घटना की जांच के लिए उच्चस्तरीय समिति भेजी जाएगी. समिति ने टोल प्रणाली की समीक्षा और सुधार की सिफारिश की है.

Advertisement
X
(Representative Image)
(Representative Image)

संसद की लोक लेखा समिति ने गुरुवार को टोल प्लाजा पर फास्टैग की खराब कार्यप्रणाली, अनावश्यक टोल वसूली और सड़कों की गुणवत्ता पर चिंता जताई है. समिति की बैठक में इन मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई. समिति के अध्यक्ष और कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने बताया कि हाल ही में केरल में एक राष्ट्रीय राजमार्ग धंसने की घटना को भी बैठक में उठाया गया. इस मामले की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति जल्द ही केरल जाएगी.

बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अध्यक्ष और परिवहन सचिव मौजूद थे. बैठक का मुख्य विषय था. सार्वजनिक बुनियादी ढांचे और सेवाओं पर लगने वाले शुल्क, उपयोगकर्ता शुल्क और टैरिफ से जुड़ी नीतियों की समीक्षा.

टोल वसूली और सड़कों की गुणवत्ता पर चिंता जताई

समिति के सूत्रों के अनुसार, सदस्यों ने सुझाव दिया कि टोल वसूली की प्रक्रिया को तार्किक बनाया जाए और इसकी निष्पक्ष ऑडिटिंग हो. फास्टैग के बावजूद टोल प्लाजा पर लंबी कतारों और अधिक शुल्क की समस्या लगातार सामने आ रही है.

टोल वसूली की प्रक्रिया को तार्किक बनाने पर विचार

परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि एक नई योजना पर काम हो रहा है, जिसके तहत नियमित राजमार्ग उपयोगकर्ता साल में एक बार टोल का भुगतान कर सकेंगे. इससे बार-बार भुगतान की परेशानी कम होगी. समिति ने इन सुझावों को गंभीरता से लेते हुए भविष्य में जरूरी बदलावों की बात कही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement