दिल्ली यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ (डूटा) के चुनाव में डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) के राजीव रे ने जीत दर्ज की है. राजीव रे ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक शिक्षक मोर्चा (एनडीटीएफ) के प्रत्याशी को 239 वोटों के अंतर से हराया. बता दें, डीटीएफ वामपंथी संगठन है, जबकि एनडीटीएफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) समर्थित संगठन है.
बता दें, दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के लिए गुरुवार को मतदान हुआ. इस दौरान मतदान के प्रति उत्साह सुबह से ही बना रहा. यही वजह है कि गुरुवार देर रात तक रिकॉर्ड 82.36 फीसदी मतदान हो चुका था. देर रात 11 बजे तक राजीव रे 1428 वोट पर चल रहे थे. वहीं एके भागी 1287 वोट से दूसरे नंबर पर थे. कुल अमान्य वोट 222 पड़े थे. वहीं कुल वोटों की बात की जाए तो ये संख्या 2937 थी.
चिलचिलाती धूप के बावजूद सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक शिक्षकों की लंबी कतारें लगी रहीं. ये सिलसिला शाम को भी नहीं थमा था. इस दौरान लेफ्ट संगठन के उम्मीदवार राजीव रे और एनडीटीएफ के उम्मीदवार एके भागी के समर्थक शिक्षकों के बीच वोट की अपील करते नजर आए.
चुनाव से ठीक एक दिन पहले डीटीएफ को एएडी ने अपना समर्थन दे दिया था. वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय एससी, एसटी, ओबीसी टीचर्स फोरम ने भी वाम शिक्षक संगठन को अपना समर्थन दे दिया.