दिल्ली मेट्रो में कुछ जोड़े के अश्लील MMS का मामला अभी सुलझा भी नहीं कि ऐसा ही दूसरा मामला सामने आ गया है. आरोप है कि मेट्रो के टॉयलेट व कुछ दूसरी जगह 'कपल्स' को किराए पर दिए जाते हैं. हालांकि डीएमआरसी ने ताजा मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.
दिल्ली मेट्रो एक टीवी चैनल द्वारा कराए गए उस स्टिंग ऑपरेशन के बाद हरकत में आ गई है, जिसमें कथित तौर पर दिखाया गया है कि स्टेशनों पर निजी सफाईकर्मी पैसे लेकर जोड़ों को शौचालयों में समय बिताने की इजाजत देते हैं.
डीएमआरसी के कार्यकारी निदेशक (कॉरपोरेट कम्युनिकेशन) अनुज दयाल ने कहा कि एक न्यूज चैनल द्वारा दिखायी गयी खबर की सीडी जांच के लिए डीएमआरसी के मुख्य सुरक्षा आयुक्त को सौंप दिया गया है. अगर कोई भी इस प्रकार की गड़बडी में शामिल पाया जाता है, तो दोषी के खिलाफ काफी सख्त कार्रवाई की जाएगी.’
अनुज दयाल ने कहा कि दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों के शौचालयों का रख-रखाव और प्रबंधन निजी ऑपरेटरों द्वारा किया जाता है.
एक टीवी चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन किया था. स्टिंग वीडिया में दिखाया गया है कि मेट्रो के एक स्टेशन पर शौचालय का सफाईकर्मी एक रिपोर्टर से 500 रुपए मांग रहा है. रिपोर्टर ने स्टिंग ऑपरेशन के दौरान ग्राहक बनकर उससे संपर्क करते हुए प्रेमिका के साथ समय बिताने के लिए शौचालय में जगह की मांग की थी.