दिल्ली का बजट 20 मार्च को पेश हो रहा है. फल, सब्जी, राशन से लेकर हर सामान के भाव आसमान छू रहे हैं. बढ़ती महंगाई से लोगों का घर चलाना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में घर का बजट संतुलित बनाए रखने के लिए महिलाएं बस यही चाहती हैं कि सरकार महंगाई को काबू में रखने की दिशा में ठोस पहल करे.
रसोई गैस के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में घर का खर्च चलाने के लिए महिलाओं को कुछ जरूरी सामानों की खरीद में कटौती करनी पड़ती है.
सोना-चांदी तो दूर की बात है बच्चों की फीस देने में ही पसीने छूट जाते हैं. ऐसे में बचत करना तो दूर की बात है. महीने भर का खर्चा निकालना भी मुश्किल हो रहा है. दिल्ली की महिलाओं की सरकार से यही गुहार है कि इस बार का बजट महंगाई पर लगाम कसने वाला होना चाहिए.