scorecardresearch
 

बैंक अकाउंट में 41 रुपये और दिल्ली के 5 स्टार होटल में 15 दिन रुकी महिला, बिल मांगने पर दिखा देती थी UPI पेमेंट का स्क्रीनशॉट 

दिल्ली एयरोसिटी के फाइव स्टार होटल में एक महिला 30 दिसंबर से ही रुकी थी. करीब 15 दिनों में उसने होटल में खूब मौज-मस्ती की. होटल में रुकने और खाने का कुल बिल करीब साढ़े तीन लाख रुपये आया, लेकिन महिला ने होटल कर्मचारियों को यूपीआई पेमेंट का स्क्रीनशॉट दिखा दिया. जब स्टाफ को शक हुआ तो महिला के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. 

Advertisement
X
बैंक अकाउंट में सिर्फ 41 रुपये और 5 स्टार होटल में 15 दिन रुकी रही महिला (सांकेतिक फोटो)
बैंक अकाउंट में सिर्फ 41 रुपये और 5 स्टार होटल में 15 दिन रुकी रही महिला (सांकेतिक फोटो)

एक महिला के बैंक अकाउंट में सिर्फ 41 रुपये थे और वो फाइव स्टार होटल में 15 दिन रुकी रही... चौंक गए ना... दरअसल महिला से जब होटल स्टाफ पेमेंट करने के लिए कहता तो वो यूपीआई पेमेंट का स्क्रीनशॉट दिखा देती और जब उसे लगा कि वो फंस जाएगी तो उसने भागने का ट्राई किया, लेकिन पकड़ी गई. उसके 15 दिनों तक होटल में ठहरने और खाने का कुल बिल करीब साढ़े तीन लाख रुपये बना है. 

दिल्ली एयरोसिटी के फाइव स्टार होटल में एक महिला 30 दिसंबर से ही रुकी थी. करीब 15 दिनों में उसने होटल में खूब मौज-मस्ती की. होटल में ही न्यू ईयर मनाया. स्पा की, जमकर खाया-पीया. उसके रुकने और खाने का कुल बिल करीब साढ़े तीन लाख रुपये आया, लेकिन महिला ने होटल कर्मचारियों को यूपीआई पेमेंट का स्क्रीनशॉट दिखा दिया. 

होटल के कर्मचारियों को जब महिला पर शक हुआ तो उन्होंने होटल के बैंक अकाउंट की जांच की, जिसमें पता लगा कि महिला ने जो यूपीआई पेमेंट का स्क्रीनशॉट दिखाया है, ऐसी कोई पेमेंट उनके खाते में नहीं आई है. महिला को जब लगा कि वह पकड़ी जाएगी तो 13 जनवरी को होटल छोड़कर जाने लगी. बता दें कि महिला 30 दिसंबर को होटल में रुकने आई थी और 13 जनवरी तक रुकी रही.  

Advertisement

होटल स्टाफ ने महिला को लॉबी में रोक लिया तो उसने जमकर हंगामा भी किया. इसके बाद होटल स्टाफ की तरफ से पुलिस को बुलाया गया. शिकायत दी गई और फिर एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. महिला को पुलिस ने बाउंड डाउन कर लिया. 

सूत्रों की मानें तो पूछताछ के दौरान महिला कभी खुद को डॉक्टर, कभी वकील तो कभी बताती कि वह न्यूयॉर्क सिटी में रहती है. लेकिन पुलिस को जांच के दौरान पता लगा कि महिला आंध्र प्रदेश की रहने वाली है और जब पुलिस ने उसके अकाउंट की जांच की तो उसमें सिर्फ 41 रुपये मिले. अब दिल्ली पुलिस आंध्र प्रदेश पुलिस के साथ संपर्क में है ताकि यह पता लग सके की दरअसल यह महिला करती क्या है और रहती कहां है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement