scorecardresearch
 

दिल्ली में जब अचानक धूं-धूं कर जलने लगी कार

दिल्ली के यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में अचानक आग लग गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक आग पर काबू पाती, तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी.

Advertisement
X
यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के पास हुआ हादसा
यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के पास हुआ हादसा

दिल्ली के यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में अचानक आग लग गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक आग पर काबू पाती, तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी.

दरअसल यह वैगनआर कार अक्षरधाम की तरफ से आ रही थी, तभी यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के पास ड्राइवर संतोष को कार से हल्का धुआं निकलता दिखा. इसके बाद वह कार रोककर जैसे ही बाहर निकला था कि, कार धूं-धूं कर जलने लगी.

संतोष ने फौरन पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी इतल्ला दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. हालांकि तब तक वह कार जलकर खाक हो चुकी थी.

संतोष ने बताया कि चंद महीने पहले ही यह कार खरीदी गई थी और उबर सर्विस में चल रही थी. इस कार में सीएनजी किट लगा हुआ था. उसने बताया कि थोड़ी देर पहले ही उसने एक सवारी को उतारा था और उसके बाद कार में CNG भरवाकर दूसरी सवारी की तलाश में निकला था, तभी यह हादसा हो गया.

Advertisement

यहां गौर करने वाली बात यह कार में यूं अचानक आग लगने का ये कोई पहला मामला नहीं, इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ऐसी क्या तकनिकी खामी है, जिसकी वजह से खास तौर पर CNG गाड़ियों में आग लग जाती हैं. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, हालांकि यहां गनीमत इस बात की रही कि ड्राइवर ने वक्त रहते थोड़ी मुस्तैदी दिखाई और उसकी जान बच गई.

 

Advertisement
Advertisement