दिल्ली हिंसा के कारण कई लोगों ने अपनों को खोया तो कई लोग बेघर हो गए हैं. इनमें से एक हैं बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के जवान मोहम्मद अनीस. हिंसा के दौरान मोहम्मद अनीस का घर उपद्रवियों ने फूंक दिया था. अब उनकी मदद के लिए बीएसएफ आगे आई है. सोमवार को बीएसएफ जवान मोहम्मद अनीस को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी गई है.
बीएसएफ जवान मोहम्मद अनीस को तत्काल मदद के लिए बीएसएफ मुख्यालय में आज 10 लाख रुपये का चेक दिया गया है. बीएसएफ के आईजी डीके उपाध्याय ने मोहम्मद अनीस को यह आर्थिक मदद दी. इसके साथ ही मोहम्मद अनीस के घर की मरम्मत की भी जिम्मेदारी बीएसएफ ने अपने कंधे पर ली है और इसकी प्रकिया शुरू हो गई है. इससे पहले बीएसएफ जवानों ने अनीस के घर पर राहत सामग्री पहुंचाई थी.
Border Security Force (BSF) constable Mohammad Anees, whose house was set on fire during #DelhiViolence, was presented a cheque of Rs. 10 lakhs by Inspector General of BSF DK Upadhyay today for immediate aid. BSF is also conducting repair work of his burnt house. pic.twitter.com/9dmHk9RVak
— ANI (@ANI) March 2, 2020
क्या है मामला
दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट इलाके में हुई हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने बीएसएफ के जवान मोहम्मद अनीस के घर तक को नहीं बख्शा था. उनके घर के आगे बीएसएफ की नेम प्लेट तक लगी थी, लेकिन उपद्रवियों ने पूरे घर को आग के हवाले कर दिया. उड़ीसा के नक्सली इलाके में तैनात अनीस के घर में हुई हिंसा के वक्त अनीस के पिता समेत चार लोग थे, जिन्हें बीएसएफ और पुलिस की मदद से सुरक्षित निकाला गया.
अप्रैल में अनीस की शादी
मोहम्मद अनीस साल 2013 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे. अनीस की अप्रैल के महीने में शादी होने वाली थी, जिसके चलते उनकी मां, भाई और बहन बिहार गए हुए थे. घर में आग लगाने के कारण सारा सामान-जेवर जल कर खाक हो गए. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बीएसएफ के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे थे और अनीस के पिता को हर तरह मदद की बात कही थी.