उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मॉडल टाउन में दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा का शव उसके बॉयफ्रेंड के घर से बरामद हुआ है. दिल्ली यूनिवर्सिटी में थर्ड ईयर में पढ़ने वाली लड़की का नाम आरजू सिंह बताया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में मृतक लड़की के बॉयफ्रेंड नवीन खत्री को गिरफ्तार किया है, जिसने हत्या की बात कबूल ली है.
आरजू 2 फरवरी को घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. जब वो देर शाम तक घर नहीं पहुंची तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू कर दी. परिवार ने पुलिस के पास उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी और नवीन खत्री पर उसकी हत्या का शक जताया है.
कॉलेज के लिए निकली थी, वापस नहीं लौटी
मृतक की बहन ने कहा, 'वो 2 फरवरी को कॉलेज के लिए निकली थी और वापस नहीं लौटी. आज सुबह हमें पुलिस का फोन आया कि उसका शव बरामद कर लिया गया है.'
डिप्रेशन में थी आरजू
दरअसल आरजू और नवीन एक-दूसरे से प्यार करते थे लेकिन दोनों के घरवालों को उनका रिश्ता मंजूर नहीं था. दोनों ने कुछ ही वक्त पहले अपने रिश्ते की बात घरवालों को बताई थी. दोनों परिवारों की आपत्ति के बावजूद दोनों एक-दूसरे से मिलते थे. आरजू डिप्रेशन में भी थी.
नवीन के घरवालों से उसका रिश्ता कहीं और तय कर दिया था और 4 फरवरी को उसकी शादी तय हो गई थी. लड़की की बहन ने कहा, 'अगर उन्हें लग रहा था कि नवीन की शादी में अड़चन आ सकती है तो वो इस बारे में हमसे बात कर सकते थे. आरजू को मारने की क्या जरूरत थी.'
If they felt she cn create probs in his wedding which was on 4th,they should've told us instead of doing this-Sister pic.twitter.com/syIUCoFkQk
— ANI (@ANI_news) February 7, 2016