scorecardresearch
 

बस का टिकट लिया या नहीं? पूछने पर हंस कर टाल गए मंत्री कैलाश गहलोत

डिजिटल रूट मैप के बारे में कैलाश गहलोत ने कहा, 'डीटीसी बसों में जीपीएस में समस्या आ रही है. जीपीएस के टेंडर खुल गए हैं. कुछ महीनों में सभी बसों में लग जाएंगे ताकि बस की सूचना मिलने में दिकक्त न आए.

Advertisement
X
कैलाश गहलोत
कैलाश गहलोत

मौका था विकास मार्ग पर रूट मैप बस का उद्घाटन करने का. तभी एक एसी बस फूलों से सजी उस बस स्टाप पर पहुंच गई, जहां कैलाश गहलोत को उद्घाटन करना था. किसी ने सोचा नहीं था कि रेड रिबन काटने वाले दिल्ली के यातायात मंत्री कैलाश गहलोत उसमें सवार होंगे. लाव लश्कर के साथ पहुंचे कैलाश गहलोत ने रिबन भी काटा और रूट मैप का उद्घाटन भी किया, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने टिकट लिया या नहीं? उनके साथ सफर करने वाले स्टाफ ने भी टिकट लिया या नहीं? जवाब में वह हंस कर टाल गए.

इसलिए करते हैं बस से सफर

जवाब में उन्होंने कहा, 'बहुत छोटी यात्रा थी. एक बस स्टॉप से दूसरे स्टॉप तक. चूंकि कुछ अधिकारी आगे वाले बस स्टॉप पर खड़े थे, इसलिए उस बस में सवार हो गया.' डीटीसी बस में यात्रा करने के फायदे गिनाते हुए मंत्री महोदय ने कहा, 'कुछ दिन पहले नज़फगढ़ में बस शटल सर्विस का उद्घाटन करने के लिए दौरान डेढ़ घंटा सफर किया. इससे आम आदमी की तकलीफों का पता चलता है. इसीलिए बीच बीच में बस में जाता रहता हूं.'

Advertisement

डिजिटल रूट मैप के बारे में कैलाश गहलोत ने कहा, 'डीटीसी बसों में जीपीएस में समस्या आ रही है. जीपीएस के टेंडर खुल गए हैं. कुछ महीनों में सभी बसों में लग जाएंगे ताकि बस की सूचना मिलने में दिकक्त न आए. “पूछो एप” नए सिरे से दुबारा लॉच किया जाएगा. इससे यात्रियों को बसों की जानकारी मिलती रहेगी. एप में रूट नंबर डालते ही वो बता देगा कि कौन सी रूट नंबर की बस कितनी देर में आ रही है. ये ऐप दो हफ्ते के अंदर री लॉच होगा'  

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने चुनावी वादा किया था कि सभी डीटीसी बसों में न केवल जीपीएस लगेंगे बल्कि डिजिटली सूचना भी मुहैया कराई जाएगी, और ये सब कुछ होगा मेट्रो की तर्ज पर.

डीटीसी की पहली रूट मैप योजना शुरू

दिल्ली में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर आज से रूट मैप योजना की शुरुआत हो गई. कैलाश गहलोत ने विकास मार्ग बस स्टैंड पर रूट मैप का उद्गाटन किया. आने वाले एक साल में दिल्ली के 500 बस स्टैंड पर रूट मैप लगाए जाने की योजना है.

Advertisement
Advertisement