scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Traffic Updates: जाम से दिल्ली में त्राहिमाम... देखिए चिराग दिल्ली और गुरुग्राम हाईवे पर ट्रैफिक का हाल

aajtak.in | नई दिल्ली | 15 मार्च 2023, 10:51 PM IST

दिल्ली-NCR के दो प्वाइंट्स पर आज भीषण जाम लगा हुआ है. सुबह का वक्त है. लोग अपने घरों से ऑफिस जाने के लिए निकले हुए हैं. लेकिन रास्ते में लगा जाम पसीने छुटा रहा है. एक तरफ दिल्ली-गुड़गांव (NH-48) पर शिवमूर्ति से लेकर धौलाकुआं तक जाम लगा है. दूसरी तरफ चिराग दिल्ली फ्लाईओवर बंद होने से गाड़ियां रेंग रही हैं.

दिल्ली-गुरुग्राम हाईवे पर रंगपुरी से रजोकरी के बीच भीषण जाम लगा हुआ है (फाइल फोटो- PTI) दिल्ली-गुरुग्राम हाईवे पर रंगपुरी से रजोकरी के बीच भीषण जाम लगा हुआ है (फाइल फोटो- PTI)

दिल्ली-NCR के दो बड़े प्वाइंट्स पर डाइवर्जन किया गया है. इस वजह से सड़कों पर गाड़ियों का रेला लगा हुआ है. एक ओर जहां आउटर रिंग रोड पर बने चिराग दिल्ली फ्लाईओवर को रिपेयरिंग के लिए आशंकि रूप से बंद कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे (NH-48) पर ट्रैफिक डायवर्जन के चलते रंगपुरी से रजोकरी के बीच भयंकर जाम लगाहै. एनएच-48 पर शिव मूर्ति से लेकर धौला कुआं के बीच करीब 10 किमी के हिस्से में गाड़ियां रेंग रही हैं.

8:17 PM (2 वर्ष पहले)

कालकाजी से वसंत विहार तक जाम से थोड़ी राहत

Posted by :- Rahul Chauhan

शाम के आठ बजते-बजते कालकाजी से वसंत विहार तक जाम से थोड़ी राहत मिलती दिखी. इस सफर को लोग 30 मिनट में तय कर पा रहे हैं. जिसमें शाम 6 बजे तक 49 मिनट से अधिक का समय लग रहा था.

8:11 PM (2 वर्ष पहले)

शाम 8 बजे गुरुग्राम से धौला कुआं के रूट पर जाम से मामूली राहत

Posted by :- Rahul Chauhan

दिल्ली-गुरुग्राम हाईवे पर शाम 8 वाहनों की गति कुछ तेज हुई है, यानि जाम से हल्की सी राहत मिली है. कारण, जहां 17 किमी के सफर को तय करने में करीब 46 मिनट लग रहे थे, अब उसमें 38 मिनट लग रहे हैं.

6:08 PM (2 वर्ष पहले)

गुरुग्राम से धौला कुआं रूट पर भी जाम से जूझ रहे लोग

Posted by :- Rahul Chauhan

दिल्ली-गुरुग्राम हाईवे पर भी शाम 6 बजे तक जाम बढ़ता नजर आया. इस दौरान वाहनों की स्पीड कम होती नजर आई. यही कारण है कि 16 किमी के सफर को तय करने में वाहन चालकों को 46 मिनट का समय लग रहा है.

6:05 PM (2 वर्ष पहले)

शाम 6 बजे भी कालकाजी से वंसत विहार रूट पर जाम

Posted by :- Rahul Chauhan

दिल्ली में शाम होते-होते वाहनों की रफ्तार और भी थमती जा रही है. 6 बजे की बात करें तो कालकाजी से वंसत विहार तक वाहन रेंगते नजर आए. 15 किमी के सफर को तय करने के लिए लोगों को 49 मिनट से अधिक का समय लग रहा है.

Advertisement
4:26 PM (2 वर्ष पहले)

शाम 4 बजे दिल्ली-गुरुग्राम हाईवे पर भी जाम जारी

Posted by :- Rahul Chauhan

दिल्ली-गुरुग्राम हाईवे पर भी शाम 4 बजे जाम लगा रहा. इस दौरान वाहन धीरे-धीरे आगे बढ़ते दिखे. यही कारण है कि 16 किमी के सफर को तय करने में वाहन चालकों को 32 मिनट का समय लग रहा है. 

jam

4:14 PM (2 वर्ष पहले)

शाम 4 बजे भी कालकाजी से वसंत बिहार तक रेंगते दिखे वाहन

Posted by :- Rahul Chauhan

कालकाजी से वंसत विहार तक 15 किमी के सफर को तय करने के लिए लोगों को 40 मिनट से अधिक का समय लग रहा है. शाम 4 बजे की बात करें तो इस रूट पर वाहन रेंगते नजर आए.

jam

.

3:01 PM (2 वर्ष पहले)

दोपहर 3 बजे कालकाजी से वसंत बिहार तक जाम

Posted by :- Hemant Pathak

चिराग दिल्ली का फ्लाईओवर बंद रहने से कालकाजी से वसंत विहार जाने वाले लोगों को जाम से जूझना पड़ा. यहां तीन बजे भी गाड़ियां रेंग रही थीं.

2:58 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली-गुरुग्राम हाईवे पर दोपहर तीन बजे भी हाल बेहाल

Posted by :- Hemant Pathak

दिल्ली-गुरुग्राम हाईवे पर बुधवार की सुबह से शुरू हुआ जाम दोपहर तीन बजे तक जारी था. यहां गुरुग्राम के एंबियंस मॉल से धौलाकुआं तक का सफर कार से तय करने पर 29 मिनट, बाइक से 30 औऱ बस से 1 घंटा 40 मिनट का समय लग रहा है. 

2:35 PM (2 वर्ष पहले)

NH-48 पर दोपहर 2.30 बजे ऐसी थी ट्रैफिक की स्थिति

Posted by :- Hemant Pathak
धौलाकुआं से एंबियंस मॉल तक ट्रैफिक का हाल

 

एंबियंस मॉल से धौलाकुआं कार से जाने में दोपहर ढाई बजे 29 मिनट का वक्त लग रहा है

 

Advertisement
1:23 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली-गुरुग्राम हाईवे पर दिन में भी रेंग रही गाड़ियां

Posted by :- Hemant Pathak

NH-48 पर आज सुबह से गाड़ियां रेंग रही हैं. सुबह से लेकर दोपहर तक जाम से लोगों के पसीने छूट रहे हैं. दोपहर डेढ़ बजे धौलाकुआं से गुरुग्राम के एंबियंस मॉल तक का सफर पूरा करने में आपको कार से 26 मिनट, बाइक से 41 और बस से 59 मिनट का समय लगेगा. हालांकि सुबह जाम को लेकर हालात काफी खराब थे, लेकिन अब स्थिति बेहतर है. वहीं एंबियंस मॉल से धौलाकुआं जाने पर कार से 29 मिनट, बाइक से 31 और बस से एक घंटा 40 मिनट का वक्त लग रहा है.

 

1:14 PM (2 वर्ष पहले)

दिन चढ़ने के साथ सुधरी ट्रैफिक की चाल

Posted by :- Hemant Pathak

चिराग दिल्ली फ्लाईओवर मरम्मत के चलते एक महीने के लिए बंद किया गया है. अगर आप इसी रूट पर दोपहर सवा बजे कार से वसंत विहार से कालकाजी तक जाते हैं तो आपको 27 मिनट का समय लगेगा, जबकि बाइक से जाने पर 23 मिनट और बस से जाने पर 48 मिनट का समय लग जाएगा. जबकि कालकाजी से वसंत विहार कार से जाने में  आपको अभी 37 मिनट, बाइक से 23 मिनट और बस से 41 मिनट का समय लग जाएगा.

 

वसंत विहार से कालकाजी के ट्रैफिक का हाल

 

कालकाजी से वसंत विहार के ट्रैफिक का हाल
12:07 PM (2 वर्ष पहले)

दोपहर 12 बजे वसंत बिहार से कालकाजी के ट्रैफिक का हाल

Posted by :- Hemant Pathak

चिराग दिल्ली फ्लाईओवर बंद होने से ट्रैफिक रेंग रहा है. अगर आप इस वक्त यानी दोपहर 12 बजे दिल्ली के वसंत विहार से कालकाजी की ओर कार से जाते हैं, तो आपको 29 मिनट का वक्त लगेगा, जबकि बाइक से जाने पर 24 मिनट और बस से 48 मिनट का समय लगेगा. जबकि एक घंटे पहले यानी सुबह 11 बजे कार से यही 11 KM का सफर तय करने में 32 मिनट और बाइक से 25 मिनट का समय लग रहा था.

12:00 PM (2 वर्ष पहले)

धौलाकुआं से एंबियंस मॉल तक दोपहर 12 बजे ट्रैफिक का हाल

Posted by :- Hemant Pathak

जैसे-जैसे दिन चढ़ रहा है, वैसे-वैसे ट्रैफिक की चाल भी सुधरने लगी है.  अभी 12 बज रहे हैं. इस वक्त धौलाकुआं से गुरुग्राम के एंबियंस मॉल तक कार से जाने में 47 मिनट का समय लग रहा है, जबकि बाइक से जाने पर यही 22 किलोमीटर का सफर 47 मिनट में तय हो रहा है. इस रूट के कुछ हिस्सों पर जाम के हालात हैं. जबकि एक घंटे पहले यानी 11 बजे कार से ये रूट कवर करने पर 53 मिनट का वक्त लग रहा था. चूंकि अब लोग अपने ऑफिस में पहुंच चुके हैं. मसलन, ट्रैफिक लोड भी कम होने लगा है. 

धौलाकुआं से एंबियंस मॉल तक बाइक से जाने में 47 मिनट का समय लग रहा है
11:47 AM (2 वर्ष पहले)

रंगपुरी से रजोकरी के बीच क्यों लग रहा जाम

Posted by :- Hemant Pathak

दिल्ली गुरुग्राम हाईवे पर रंगपुरी से रजोकरी बॉर्डर के बीच ट्रैफिक को स्लिप रोड से डायवर्ट किया गया है. इस वजह से हाईवे पर जाम के हालात बन गए हैं. क्योंकि सीधे मेन रोड से आने वाली गाड़ियां रंगपुरी के गोल चक्कर से पास से लेफ्ट साइड पर टर्न लेकर स्लिप रोड पर जाना पड़ रहा है. इस वजह से गाड़ियों की स्पीड धीमी करनी पड़ रही है. इससे लंबा जाम लग रहा है.

Advertisement
11:30 AM (2 वर्ष पहले)

NH-48 के जाम से निपटने के लिए क्या है ऑप्शनल रूट

Posted by :- Hemant Pathak

- गुरुग्राम/जयपुर जाने वाले या वहां से आने वाले यात्री महरौली-गुरुग्राम रूट ले सकते हैं

- द्वारका, कापसहेड़ा और नजफगढ़ की ओर जाने वाले यात्री गुरुग्राम रोड फ्लाईओवर से पालम रोड होकर यात्रा कर सकते हैं.

- गुरुग्राम, कापसहेड़ा और द्वारका से धौला कुआं, वसंत विहार की ओर आने वाले यात्री द्वारका फ्लाईओवर रोड नंबर 201 ले सकते हैं
 

11:29 AM (2 वर्ष पहले)

शिव मूर्ति चौराहे के पास ट्रैफिक यहां डायवर्ड किया

Posted by :- Hemant Pathak

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों के मुताबिक भारत माला परियोजना के तहत द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है. इसके तहत एक अंडरपास द्वारका एक्सप्रेसवे को नेल्सन मंडेला मार्ग से जोड़ेगा. जबकि दूसरा द्वारका लिंक रोड को NH-48 से जोड़ेगा. ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक शिव मूर्ति चौराहे के पास ट्रैफिक को हाईवे से नवनिर्मित स्लिप रोड की ओर मोड़ा गया है.

11:26 AM (2 वर्ष पहले)

एयरपोर्ट जाने वाले एक घंटा पहले घर से निकलें

Posted by :- Hemant Pathak

आम दिनों में धौलाकुआं से शिवमूर्ति जाने में करीब 15 से 20 मिनट लगते हैं. जबकि धौलाकुआं से एंबियंस मॉल तक 25 से 30 मिनट लगते हैं. लेकिन डायवर्जन और जाम की वजह से इतनी ही दूरी तय करने में दोगुना वक्त लग रहा है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए एयरपोर्ट निकलने वाले लोगों से कहा है कि वह कम से कम एक घंटे का एकस्ट्रा टाइम लेकर घर से निकलें.
 

11:21 AM (2 वर्ष पहले)

16 KM की दूरी तय करने में लग रहा एक घंटे का समय

Posted by :- Hemant Pathak

गुरुग्राम से दिल्ली आने वाले रूट पर भी डायवर्जन किया गया है. लिहाजा इन रूट्स पर भी ट्रैफिक का लोड बढ़ गया है. लेकिन पीकआवर्स में NH-48 पर धौलाकुआं से गुरुग्राम के एंबियंस मॉल तक साढ़े 16 किलोमीटर की दूरी तय करने में 50 मिनट से एक घंटे तक का समय लग रहा है.
 

11:21 AM (2 वर्ष पहले)

राव तुलामार्ग से धौलाकुआं तक भीषण जाम

Posted by :- Hemant Pathak

दिल्ली- गुरुग्राम हाईवे पर ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया गया है. इसके चलते आज शिवमूर्ति से शंकर विहार और राव तुलामार्ग से धौलाकुआं तक भीषण जाम लग गया है. वहीं एयरोसिटी से नॉर्दन रोड पर भी गाड़ियां रेंग रही हैं. डायवर्जन के चलते एनएच-48 पर शिवमूर्ति से लेकर धौलाकुआं के बीच करीब 10 किलोमीटर का सफर तय करने में पसीने छूट रहे हैं. 

Advertisement
11:12 AM (2 वर्ष पहले)

धौलाकुआं से गुरुग्राम के एंबियंस मॉल... 53 मिनट में तय हो रहा 22 किलोमीटर का सफर

Posted by :- Hemant Pathak

दिल्ली- गुरुग्राम हाईवे ( NH-48) पर जाम से त्राहिमाम है. अगर आप सुबह 11 बजे धौलाकुआं से गुरुग्राम के एंबियंस मॉल की तरफ जाते हैं तो आपको महज 22 किलोमीटर का सफर तय करने में बाइक से 48 मिनट का समय लग सकता है. जबकि कार से इस रूट को कवर करने में 53 मिनट लग जाएंगे. 

कार से धौलाकुआं से गुरुग्राम के एंबियंस मॉल तक जाने में जाम के चलते 53 मिनट का समय लग रहा है
11:02 AM (2 वर्ष पहले)

वसंत विहार से कालकाजी तक जाने में छूट रहा पसीना

Posted by :- Hemant Pathak

अभी सुबह के 11 बज रहे हैं. दिल्ली के वसंत विहार से कालकाजी तक जाने वाले रूट पर गाड़ियां रेंग रही हैं. चिराग दिल्ली फ्लाईओवर बंद होने की वजह से लोगों को IIT फ्लाईओवर पर भीषण जाम से जूझना पड़ रहा है. इस रूट को कवर करने में 25 मिनट तक का समय लग रहा है.
 

वसंत विहार से कालकाजी जाने में सुबह 11 बजे 25 मिनट का समय लग रहा है

 

वसंत बिहार से कालकाजी के बीच IIT फ्लाईओवर के लाल वाले हिस्से में जाम लगा हुआ है
10:42 AM (2 वर्ष पहले)

NH-48 पर ये हैं जाम के बड़े प्वाइंट्स 

Posted by :- Hemant Pathak

- एयरोसिटी और नॉर्दर्न एक्सेस रोड 
- शिवमूर्ति से शंकर विहार औ राव  तुलाराम मार्ग से धौलाकुआं
- रंगपुरी से रजोकरी के बीच भीषण जाम
 

10:37 AM (2 वर्ष पहले)

नोएडा से गुरुग्राम के एंबियंस मॉल जाने के लिए ये है ट्रैफिक का हाल

Posted by :- Hemant Pathak

अगर आप नोएडा से गुरुग्राम के एम्बियंस मॉल की तरफ जाते हैं तो आपको एक घंटा 40 मिनट का समय लगेगा. 

10:29 AM (2 वर्ष पहले)

रंगपुरी और रजोकरी के बीच लगा भीषण जाम

Posted by :- Hemant Pathak

दिल्ली-गुरुग्राम हाईवे का कुछ हिस्सा निर्माण कार्य की वजह से तीन महीने यानी 90 दिन के लिए बंद किया गया है. दरअसल, रंगपुरी और रजोकरी के बीच निर्माण कार्य किया जाना है.

Advertisement
10:26 AM (2 वर्ष पहले)

चिराग दिल्ली फ्लाईओवर एक महीने तक रहेगा बंद

Posted by :- Hemant Pathak

चिराग दिल्ली फ्लाईओवर को मरम्मत के लिए आंशिक रूप से बंद कर दिया गया है. लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए दिल्ली की पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने अधिकारियों के साथ की बैठक की है और अधिकारियों को मरम्‍मत का काम एक महीने के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

10:25 AM (2 वर्ष पहले)

शिवमूर्ति के सामने कैरिजवे बंद किया

Posted by :- Hemant Pathak

दिल्ली-गुरुग्राम हाईवे (NH-48) पर दिल्ली के शिवमूर्ति के सामने गुड़गांव से दिल्ली की ओर जाने वाले मेन कैरिजवे को बंद कर दिया गया है. शिवमूर्ति के सामने दोनों ओर सर्विस लेन मिलाकर ट्रैफिक के लिए चार-चार लेन बना दी गई हैं. लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए 8 लेन बनाई गईं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. बुधवार को यहां भीषण जाम लगा हुआ है. 
 

Advertisement
Advertisement