scorecardresearch
 

शरीर के हर अंग पर जख्म, कार से लटकी लाश... Delhi Horror का राज खोलेंगी 23 PHOTOS

दिल्ली में कंझावला इलाके में हुई लड़की की मौत मामले में पुलिस के हाथ 23 तस्वीरें लगी हैं. इन तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि उसके साथ कितनी बर्बरता हुई. जोरदार टक्कर मारने के बाद कार सवार उसे 4 किलोमीटर तक घसीटकर ले गए. इससे उसके शरीर के हर अंग पर जख्म हो गए.

Advertisement
X
हादसे के बाद की 23 तस्वीरें खोलेंगी मौत का राज!
हादसे के बाद की 23 तस्वीरें खोलेंगी मौत का राज!

दिल्ली के कंझावला इलाके में दिल दहला देने वाली वारदात में कई खुलासे हो चुके हैं. इसी कड़ी में पुलिस के हाथ 23 ऐसी तस्वीरें लगी हैं जो लड़की की मौत का राज खोलने में मदद करेंगी. ये तस्वीरें पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों की टीम को भी दिखाई जाएंगी. साथ ही फोरेंसिक टीम को भी दी जाएंगी. 

ये सभी तस्वीरें हादसे के बाद लड़की के शरीर की है. इनमें लड़की बॉडी के पिछले हिस्से में काफी जख्म दिख रहे हैं. इससे ये साफ होता है कि उसे घसीटा गया है. हांथ और पैर पूरी तरह फट गए. इतना ही नहीं लड़की का सिर भी फटा हुआ है. ये तस्वीरें तस्वीरें बहुत ही वीभत्स हैं, इसलिए हम दिखा नहीं सकते.

देर रात करीब 3:15 बजे देखी कार

इससे पहले इस मामले के चश्मदीद ने भी कई अहम बातें बताई थीं. उसके मुताबिक, "देर रात करीब 3:15 बजे दूध की डिलीवरी का इंतजार कर रहा था. तभी एक कार आते देखी. उस कार में पीछे के पहियों से तेज आवाज आ रही थी. कार की स्पीड नॉर्मल ही थी. कार देखने से लग रहा था कि उसे चलाने वाला भी नॉर्मल है.

Advertisement
हादसे के बाद की 23 तस्वीरें खोलेंगी मौत का राज!

मामले में आरोपियों का कबूलनामा

उधर, मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि लड़की कार के नीचे फंसी हुई थी इसलिए पता नहीं लगा. फिलहाल पुलिस लड़की को कार से 4-5 किलोमीटर तक घसीटने की पुष्टि कर रही है लेकिन ये भी कह रही है कि दोबारा क्राइम सीन का मुआयना करेगी. 

दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप

इस मामले में दिल्ली पुलिस पर एक आरोप भी लग रहा है. वो ये है कि पीसीआर वैन में मौजूद पुलिस ही होश में नहीं थी. पुलिस ने घटना को लेकर चश्मदीद की बात सुनने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. चश्मदीद दीपक ने कहा कि शव जब तक कार में फंसा रहा, तब तक कार को इधर-उधर कर दौड़ाते रहे. जब शव गिर गया तो वे उसे छोड़कर मौके से फरार हो गए.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

वहीं, घटना को लेकर दिल्ली आउटर के डीसीपी हरेंद्र सिंह का कहना है कि सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसके साथ ही आरोपी नशे में थे, इसका पता लगाने के लिए ब्लड सैंपल लिया गया है. लड़की के शव का तीन डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम करेगी.

 

 

Advertisement
Advertisement