scorecardresearch
 

दिल्ली सचिवालय का अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, दफ्तर को किया गया सील

अधिकारी दिल्ली सचिवालय में सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) में तैनात हैं. उनके संक्रमित पाए जाने के बाद दफ्तर को सील कर दिया गया है.

Advertisement
X
दिल्ली सचिवालय का अधिकारी कोरोना पॉजिटिव (फोटो- पंकज जैन)
दिल्ली सचिवालय का अधिकारी कोरोना पॉजिटिव (फोटो- पंकज जैन)

  • दिल्ली में कोरोना के 17 हजार से ज्यादा मामले
  • दिल्ली सचिवालय का अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली में कोरोना के 17 हजार से ज्यादा केस हैं और करीब 400 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली सचिवालय का एक अधिकारी अब कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. अधिकारी दिल्ली सचिवालय में सामान्य प्रशासन विभाग(GAD) में तैनात हैं. उनके संक्रमित पाए जाने के बाद दफ्तर को सील कर दिया गया है.

बता दें कि दिल्ली में प्रतिदिन कोरोना के एक हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. उधर, कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने भी अपनी तैयारी में तेजी ला दी है. सीएम केजरीवाल ने कहा है कि सब कुछ बंद करने से कोरोना खत्म नहीं होगा. कोरोना का इलाज करना जरूरी है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर मौत का आंकड़ा बढ़ने लगा तो मुझे चिंता होगी, लेकिन मरीज ठीक हों और घर चले जाएं तो चिंता की बात नहीं है. अगर कोरोना के 10 हजार मरीज हो जाएं, लेकिन हमारे पास 8 हजार बेड हों, तब मुझे चिंता होगी.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 17 हजार 386 केस हैं और 398 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 7846 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में 9142 एक्टिव केस हैं. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि शुक्रवार को 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि पिछले 34 दिन में बाकी 69 मौतें हुई हैं. इस सूची में इस संख्या को देर से शामिल किया गया है. सिसोदिया ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि दिल्ली में स्वस्थ होने का प्रतिशत करीब 50 फीसदी तक है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement
Advertisement