दिल्ली में शुक्रवार को हुई बारिश से जगह-जगह जलजमाव हो गया. कई मोहल्लों और सड़कों पर पानी भर गया. इसी तरह चाणक्यपुरी इलाके में ब्रिटिश स्कूल के पास सड़क पर जलभराव हो गया. इस दौरान दोस्तों के साथ खेल रहे 15 साल के लड़के की डूबने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि आगे की जांच जारी है.
बताया जा रहा है कि 15 साल का सौरव नाम का लड़का अपने कुछ दोस्तों के साथ बारिश के बाद जमा हुए पानी में खेल रहा था. खेलते-खेलते वह एक कार के नीचे फंस गया. तभी अचानक पानी का बहाव तेज हो गया. सौरव ने बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन बहाव तेज होने के कारण वह फंस रहा. मौके पर मौजूद लोगों ने जब सौरव को देखा तो उसे बाहर निकाला और सीपीआर दिया, लेकिन, उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में दर्दनाक हादसा... बारिश के बाद तालाब पर पहुंचे थे चार बच्चे, दो की डूबने से हो गई मौत
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को शहर के कुछ इलाकों में भारी बारिश हुई. इसके कारण मध्य दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में ब्रिटिश स्कूल के पास जलभराव हो गया. सड़क पर खेल रहे 15 वर्षीय लड़के की डूबकर मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतक सौरभ अपने परिवार के साथ इसी इलाके के विवेकानंद कैंप में रहता था.
बच्चे को पानी से बाहर निकाला और ले गए अस्पताल
पुलिस के मुताबिक, सौरभ और उसके कुछ दोस्त ब्रिटिश स्कूल के पास जलभराव वाली सड़क पर बारिश में खेल रहे थे. तभी वह गलती से गहरे पानी में चला गया और डूब गया. पीड़ित के दोस्तों ने उसके परिवार वालों को इसकी सूचना दी, जो तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे पानी से बाहर निकाला. फिर उसे अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है.