दिल्ली में आज ऑड-ईवन का आज तीसरा दिन है. सड़कों पर सिर्फ ईवन नंबर की गाड़ियां नजर आएंगी. इससे पहले ऑड ईवन के दूसरे दिन मंगलवार को सड़कों से ईवन नंबर की गाड़ियां नदारद नजर आईं. सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव भी कम था. उधर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर वाहन चला रहे लोगों के चालान काटे गए. ऑड-इवन के दूसरे दिन यानी कल 562 चालान काटे गए, जबकि सोमवार को 271 चालान कटे थे.
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर घटने के बाद भी सड़कों पर लोग मास्क लगाए हुए दिख रहे हैं. एयर क्वालिटी इंडेक्स में बीते दिनों की तुलना में भले ही सुधार हुआ हो लेकिन हवा में प्रदूषण का स्तर सुधरा नहीं है. बुधवार सुबह दिल्ली के इंडिया गेट पर भी वायु का स्तर स्वास्थ्य के लिए खतरनाक ही बना रहा.
इसके साथ ही दिल्ली में स्कूल भी खुल गए हैं. एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार होने के बाद भी सामान्य स्थिति में अभी वायु का स्तर नहीं लौटा है. दिल्ली में ऑड-ईवन नियम का तीसरा दिन है, ऐसे में ट्रांसपोर्ट पर भी फर्क नजर आ सकता है.
Delhi: Students wear anti-pollution masks to schools,
as the air quality continues to be poor. pic.twitter.com/vxMT07E3hU
— ANI (@ANI) November 6, 2019
कौन सी गाड़ियां लेकर निकलें बाहर?
अगर आपकी गाड़ी के नंबर प्लेट का आखिरी नंबर ऑड यानी विषम संख्या है, यानी कि 1,3,5,7,9 है तो आप 5, 7, 9, 11, 13 और 15 तारीख को अपनी कार से दिल्ली की सड़कों पर फर्राटा भर सकेंगे.
दिल्ली में चौपहिया वाहनों के लिए लागू ऑड-ईवन योजना के दूसरे दिन मंगलवार को दोगुने चालान काटे गए. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में ऑड-ईवन स्कीम के उल्लंघन के लिए 192 चालान काटे गए थे, जबकि मंगलवार को 384 चालान काटे गए. दोनों ही दिन चालान सुबह आठ से दोपहर दो बजे के बीच काटे गए.
दिल्ली सरकार के मुताबिक शहर में एक्यूआई के स्तर में काफी सुधार हुआ है. उन्होंने दावा किया है कि ऑड-ईवन ड्राइव का दूसरा दिन सफल रहा . मनीष सिसोदिया ने कहा कि एक्यूआई में सोमवार से काफी सुधार हुआ है.
मंगलवार को दिल्ली में दोपहर तीन बजे पीएम 2.5 एक्यूआई 58 रहा, जबकि पीएम-10 का स्तर 139 दर्ज किया गया. हवा की गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है . दिन प्रतिदिन राजधानी में धुआं भी कम हो रहा है.