scorecardresearch
 

Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस पर सुबह चार बजे से शुरू दिल्ली मेट्रो, देखें DMRC का शेड्यूल

रिपब्लिक डे के दिन केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन जैसे मेट्रो स्टेशनों पर दोपहर दो बजे तक सिर्फ गणतंत्र दिवस परेड के टिकट रखने वाले ही स्टेशन में चढ़ सकेंगे या उतर सकेंगे. गणतंत्र दिवस के दिन कर्तव्य पथ मेट्रो स्टेशन पर ई टिकट या ई इन्विटेशन कार्ड दिखाना होगा. पहचानपत्र दिखाने के बाद उन्हें प्रवेश का कूपन दिया जाएगा.

Advertisement
X
Delhi Metro
Delhi Metro

गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली मेट्रो ने अपनी टाइमिंग में बदलाव किया है. दिल्ली मेट्रो के जरिए अगर आप रिपब्लिक डे की परेड में शामिल होना चाहते हैं तो डीएमआरसी तड़के सुबह से मेट्रो चलाएगा. इसके लिए आपको कर्तव्य पथ मेट्रो स्टेशन पर ई टिकट या ई इन्वीटेशन कार्ड दिखाना होगा. पहचानपत्र दिखाने के बाद उन्हें प्रवेश का कूपन दिया जाएगा. रिपब्लिक डे पर मेट्रो सेवा की शुरुआत सुबह चार बजे ही हो जाएगी. 

सुबह 4 बजे से चलेगी मेट्रो

हालांकि, सुबह 6 बजे तक मेट्रो ट्रेनें 30 मिनट के अंतर पर ही मिलेंगी. छह बजे के बाद मेट्रो सेवा नियमित दिनों की तरह ही चलने लगेगी. रिपब्लिक डे के दिन केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन जैसे मेट्रो स्टेशनों पर दोपहर दो बजे तक सिर्फ गणतंत्र दिवस परेड के टिकट रखने वाले ही स्टेशन में चढ़ सकेंगे या उतर सकेंगे. 

सुरक्षा जांच का दायरा बढ़ा

मेट्रो के अंदर और बाहर सुरक्षा जांच का दायरा भी बढ़ा दिया गया है. मेट्रो यात्रियों को सघन जांच प्रकिया से भी गुजरना पड़ सकता है. मेट्रो स्टेशनों पर लंबी कतारें भी देखने को मिल सकती हैं. सीआईएसएफ ने भी मेट्रो की निगरानी कड़ी करते हुए यात्रियों को सावधान किया है.

टिकट के आधार पर करना होगा एग्जिट

जिन यात्रियों के ई-निमंत्रण कार्ड/ई-टिकट पर  एनक्लोजर 1 से 9 और V1 और V2 अंकित है, उन्हें उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर उतरने की सलाह दी जाती है. इसी प्रकार, एनक्लोजर 10 से 24 और VN के साथ चिह्नित लोगों को केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर उतरने की सलाह दी जाती है. 

Advertisement

यात्रियों को इसके बारे में सूचित करने के लिए ट्रेनों के अंदर नियमित घोषणाएं भी की जाएंगी ताकि वे अपनी सीट तक आसानी से पहुंचने के लिए निर्धारित स्टेशनों पर उतरें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement