Delhi Metro Update: दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वाले लोगों के लिए जरूरी अपडेट है. दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन पर आज, 22 नवंबर को 1 घंटे के लिए ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा. आज मेट्रो के द्वारका-ढांसा बस स्टैंड खंड पर ‘स्पीड ट्रायल’ होना है जिस वजह से इस लाइन पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.
बता दें, द्वारका और ढांसा बस स्टैंड के बीच पांच किलोमीटर से अधिक लंबी ग्रे-लाइन पर द्वारका, नंगली, नजफगढ़ और ढांसा, चार मेट्रो स्टेशन हैं. मेट्रो ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने की जानकारी दी.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने कहा कि ट्रेन परिचालन की गुणवत्ता बेहतर बनाने और गति में तेजी लाने के लिये द्वारका-ढांसा बस स्टैंड खंड (ग्रे लाइन) पर ‘स्पीड ट्रायल’ होना है. द्वारका-ढांसा बस स्टैंड खंड पर आज 12:30 से 1:30 बजे तक, एक घंटे के लिए मेट्रो सेवा उपलब्ध नहीं रहेगी. डीएमआरसी ने अपने ट्वीट में यात्रियों को सलाह दी है कि वो अपनी यात्रा मेट्रो परिचालन को ध्यान में रखते हुए ही प्लान करें.
बता दें, दिल्ली मेट्रो में हर रोज बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं. ऐसे में अगर दिल्ली मेट्रो द्वारा ट्रेनों के परिचालन में कोई बदलाव किया जाता है तो उसकी जानकारी पहले ही यात्रियों तक मेट्रो की आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा पहुंचा दी जाती है.