scorecardresearch
 

दिल्ली में धारदार हथियार से शख्स की हत्या! गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास मिला खून से लथपथ शव

Delhi Murder News: राजधानी दिल्ली के गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक के चेहरे, सिर और गर्दन पर नुकीली चीज के निशान मिले हैं. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं, जबकि शव की शिनाख्त का प्रयास जारी है.

Advertisement
X
दिल्ली में मिला शव. (Representational image)
दिल्ली में मिला शव. (Representational image)

राजधानी दिल्ली में गीता कॉलोनी फ्लाईओवर (Geeta Colony Flyover) के पास एक अज्ञात व्यक्ति मृत पाया गया. लोगों ने देखा तो सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है. वहीं इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

एजेंसी के अनुसार, पुलिस का कहना है कि सुबह 6:35 बजे पीसीआर कॉल पर सूचना मिली थी कि गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास एक व्यक्ति पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया.

पुलिस को मौके पर एक शव मिला. उसके चेहरे, सिर और गर्दन पर धारदार हथियार से वार किए जाने के निशान थे. इस दौरान घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया, जिसने मौके से साक्ष्य जुटाए. इसी के साथ आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई. पुलिस ने शव की शिनाख्ती के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड की खातिर बुजुर्ग की हत्या... मालवीय नगर मर्डर केस में गिरफ्तार आरोपी ने किए बड़े खुलासे

आसपास इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ये रंजिश का मामला है या लूट के इरादे से हत्या की गई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा. इस घटना के पास आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement