दिल्ली सरकार ने दिल्ली को बतौर ब्रांड चमकाने के लिए इसे एक नया टैगलाइन दिया है. सरकार ने दिल्ली के नाम के साथ टैगलाइन 'दिलदार' जोड़ा है जिससे अब दिल्ली 'दिलदार दिल्ली' बन गई है.
दिल्ली सरकार ने इसे 12 हजार एंट्री में से चुना है. इस टैगलाइन के जरिये टूरिज्म मैप पर दिल्ली को और चमकाने की कोशिश की जाएगी.