दिल्ली के गार्गी कॉलेज मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. साउथ दिल्ली जिला पुलिस की टीम ने मामले में दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक 22 साल का है जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था, जबकि दूसरा आरोपी करीब 19 साल का है. वह एक निजी कंपनी में टेली कॉलर का काम करता है.
दोनों आरोपियों से काफी देर पूछताछ के बाद हौजखास पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसी मामले में हौजखास पुलिस की टीम ने पहले 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी छात्र हैं. इनमें से कुछ छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी के हैं तो कुछ दिल्ली-एनसीआर के प्राइवेट कॉलेज में पढ़ते हैं. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में हौज खास थाने में आईपीसी की धारा 452, 354, 509, 34 के तहत एफआईआर दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें- गार्गी कॉलेज में घुसकर छात्राओं से छेड़छाड़ करने वालों पर एक्शन, 10 गिरफ्तार
इस मामले में दिल्ली पुलिस की 11 टीमें काम कर रही हैं. टेक्निकल डिटेल्स के अलावा एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में यूनिवर्सिटी और कॉलेजों से आरोपियों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है.
सुप्रीम कोर्ट में याचिका
वहीं गार्गी कॉलेज का मामला अब सुप्रीम कोर्ट में पहुंच चुका है. वकील मनोहर लाल शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में गार्गी कॉलेज को लेकर जनहित याचिका दाखिल की है. इस जनहित याचिका में मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई से कराए जाने की मांग की गई है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा गार्गी कॉलेज का मामला, CBI जांच की मांग
क्या है मामला?
दरअसल, 6 फरवरी की शाम को दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कॉलेज में छात्राओं के साथ अभद्रता की गई थी. गार्गी कॉलेज में आयोजित फेस्ट में जुबिन नौटियाल का शो आयोजित किया गया था. इसी शो के दौरान छात्राओं से अभद्रता की गई.