राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की महामारी फिर से तेज रफ्तार से बढ़ने लगी है. कोरोना की रफ्तार फिर से डराने लगी है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 461 नए मामले सामने आए हैं.
राष्ट्रीय राजधानी में कई दिनों बाद कोरोना की वजह से लोगों की मौत भी हुई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण की वजह से दो लोगों ने अपनी जान गंवाई है. दिल्ली में कोरोना वायरस का पॉजिटिविटी रेट भी कई दिनों बाद 5 फीसदी के पार पहुंच गया है. दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 5.33 फीसदी पहुंच गया है.
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 8646 सैंपल का टेस्ट किया गया. इनमें से 461 की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसी अवधि के दौरान 269 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 1262 एक्टिव केस हैं.
गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना से संक्रमण के महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 18 लाख 68 हजार 33 मामले सामने आ चुके हैं. कल दिल्ली में कोरोना के 366 मामले सामने आए थे, ऐसे में आज एक दिन में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है. बता दें कि कोरोना की तेज रफ्तार को देखते हुए दिल्ली सरकार भी अलर्ट मोड में आ चुकी है.
दिल्ली सरकार की ओर से ये गाइडलाइन जारी की जा चुकी है कि स्कूल के जिस क्लास में कोरोना के मामले सामने आएंगे, उस विंग या क्लास को बंद कर दिया जाएगा. स्कूल बंद करने को लेकर स्कूल प्रशासन फैसला लेगा. कोरोना वायरस की तेज रफ्तार ने दिल्ली सरकार की चिंता बढ़ा दी है.