scorecardresearch
 

'LG जो कहेंगे, चीफ सेक्रेटरी लिखकर दे देंगे', CM आवास के रिनोवेशन की जांच पर बोली AAP

दिल्ली सीएम आवास के रिनोवेशन की जांच के लिए एलजी वीके सक्सेना ने चीफ सेक्रेटरी को आदेश जारी कर दिए हैं. इसको लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से कहा कि उपराज्यपाल जो कहेंगे, चीफ सेक्रेटरी लिखकर दे देंगे. बता दें कि विपक्षी पार्टियों ने आरोप लगाया है कि सीएम आवास के रिनोवेशन में 45 करोड़ रुपयेे खर्च किए गए हैं.

Advertisement
X
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज (फाइल फोटो)
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज (फाइल फोटो)

दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास में हुए रिनोवेशन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस मामले में चीफ सेक्रेटरी को लेटकर लिखकर जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं एलजी द्वारा आदेश दिए जाने को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है. 

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एलजी पर निशाना साधते हुए कहा वे एलजी के लगाए हुए चीफ सेक्रेटरी हैं. एलजी उन्हें जो कहेंगे, चीफ सेक्रेटरी वो लिखकर दे देंगे. यही अबतक का पैटर्न रहा है.  

आप नेता ने कहा, "अस्पतालों के OPD काउंटर से कर्मचारियों को हटा दिया गया, मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर्स की सैलरी रोक दी गई. दिल्ली विधानसभा की समिति ने कहा कि कई अधिकारी दिल्ली के गरीब लोगों की पेंशन रोकने के षड्यंत्र में शामिल थे. LG ने चीफ सेक्रेटरी से इन सबकी जांच तो नहीं कराई. एलजी सिर्फ़ राजनीतिक जांच कराते हैं और वे जो कहते हैं वह चीफ सेक्रेटरी लिखकर दे देते हैं."  

वहीं सीएम आवास के रिनोवेशन पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि खर्च हुए देश के प्रधानमंत्री 450 करोड़ से ज़्यादा का अपना मकान बना रहे हैं, उस पर तो कोई चर्चा नहीं हो रही है. AAP नेता ने कहा, "जो कागजात मीडिया को दिए गए, ऐसा नहीं हो सकता कि यह सब LG की मर्ज़ी के बिना चल रहा हो. देश के प्रधानमंत्री 450 करोड़ से ज़्यादा का अपना मकान बना रहे हैं, उस पर तो कोई चर्चा नहीं हो रही है. अरविंद केजरीवाल के मकान के बारे में कहा जा रहा है कि उन्होंने 40 करोड़ खर्च कर लिया तो ज़्यादा हो गया. मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के मकान में क्या ज़्यादा अंतर होता है." 

Advertisement

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "प्रधानमंत्री के आवास में कैसे पर्दे लग रहे हैं, वहां संगमरमर लग रहा है या नहीं, यह कोई क्यों नहीं बता रहा है. सभी मुख्यमंत्रियों के घरों पर चर्चा हो. पिक एंड चूज की पॉलिसी साफ दिखा रही है कि केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल को टारगेट कर रही है. ये पॉलिटिकली अरविंद केजरीवाल से लड़ने में असमर्थ हैं, इसलिए अब यह सब किया जा रहा है." 

एलजी ने दिए हैं जांच के आदेश 

दिल्ली सीएम आवास के रिनोवेशन की जांच के लिए एलजी वीके सक्सेना ने चीफ सेक्रेटरी को आदेश जारी कर दिए हैं. LG ऑफिस के प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने मुख्य सचिव को लेटर लिखकर सीएम आवास के रिनोवेशन से जुड़े सभी कागजात और फाइलों सुरक्षित करके 15 दिन में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दे दिए हैं. इन फाइलों के आधार पर मुख्य सचिव पीडब्ल्यूडी विभाग में अधिकारियों और मंत्रियों की भूमिका की जांच करेंगे. मामले में इस बात की भी जांच की जाएगी कि क्या रिनोवेशन की अनुमति देने के लिए कुछ वित्तीय नियमों में बदलाव किया गया है और इसके लिए कौन जिम्मेदार हैं? इससे पहले आबकारी नीति मामले समेत कुछ अन्य मामलों से जुड़ी फाइलें गायब हो गई थीं और सबूतों को कथित तौर पर मिटा दिया गया था. 

Advertisement

रिनोवेशन में 45 करोड़ खर्च करने का आरोप 

इससे पहले दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा था कि कोविड के दौर में एक सितम्बर 2020 से लेकर 30 दिसम्बर 2021 तक के 16 माह का वक्त ऐसा था जब बड़े से बड़ा उद्योग व्यापार भी मंदी की मार झेल रहा था. दिल्ली सरकार का राजस्व आधे से भी कम पर आ गया था और दिल्ली सरकार ने विकास कार्य ही नहीं अनेक राहत कार्य तक धन अभाव में रोक दिए थे. कोविड काल के पीक के 16 माह के दौर में अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने घर और ऑफिस पर लगभग 45 करोड़ रुपये खर्च करना उनकी संवेदनहीनता का एक बड़ा प्रमाण है. 

 

Advertisement
Advertisement