scorecardresearch
 

अब नौकरी नहीं करेंगी अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता, लिया वीआरएस

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने अपने सर्विस से वीआरएस ले लिया है. वह भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी हैं.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने अपने सर्विस से वीआरएस ले लिया है. वह भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी हैं.

सुनीता की वीआरएस की अर्जी मंजूर
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने सुनीता की वीआरएस अर्जी को मंजूर कर ली है, लेकिन वह 15 जुलाई, 2016 से सेवानिवृत्त मानी जाएंगी. सुनीता यहां असिस्टेंट एडिशनल डायरेक्टर के पद पर काम कर रही हैं.

केजरीवाल ने 2006 में दिया था इस्तीफा
मुख्यमंत्री बनने से पहले केजरीवाल भी भारतीय राजस्व सेवा में बतौर ज्वाइंट कमिशनर तैनात थे. साल 2006 में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं उनकी पत्नी सुनीता ने 2016 में इस्तीफा दिया है.

केजरीवाल से हैं थोड़े सैद्धांतिक मतभेद
सुनीता अपने पति अरविंद से ज्यादा कमाती हैं. जहां मुख्यमंत्री बनने के बाद भी केजरीवाल ने लालबत्ती ठुकरा दी, वहीं सुनीता लालबत्ती की गाड़ी से ही दफ्तर जाती रहीं.

Advertisement

देखें तस्वीरेंः जब केजरीवाल ने पत्नी को Hug करके कहा- 'शुक्रिया'

केजरीवाल ने पत्नी को दिया था जीत का क्रेडिट
चुनाव जीतने के बाद केजरीवाल ने सार्वजनिक तौर पर पत्नी को इसका क्रेडिट दिया था. उन्होंने सबके सामने पत्नी को गले लगाकर भावुक दृश्य पैदा कर दिया था. वहीं नोमिनशन के वक्त उन्होंने कहा था कि पत्नी ने उन्हें 500 रुपये देकर भेजा है. छुट्टी नहीं मिलने से वह साथ नहीं आ सकी.

Advertisement
Advertisement