तीन लड़कों ने मिलकर अपने दोस्त को को पीट-पीटकर इसलिए मार डाला क्योंकि उसने सिगरेट के लिए पैसे देने से उन्हें मना कर दिया और उनमें से एक की मां से इस बारे में शिकायत कर दी.
पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में 9वीं कक्षा के छात्र संदीप से तीन लड़के सिगरेट के लिए पैसा लिया करते थे. संदीप की उम्र महज 16 साल थी. तीनों लड़कों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. तीनों में से 2 लड़के 12वीं कक्षा के जबकि एक 10वीं का छात्र है.
पुलिस के मुताबिक सभी लड़के एक ही मोहल्ले में रहते हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘तीनों लड़कों में से एक ने सिगरेट खरीदने के लिए संदीप से रुपये मांगे. बहरहाल संदीप ने इस बारे में उसकी मां को बता दिया.’ अधिकारी के मुताबिक इससे चिढ़े तीनों लड़कों ने बदला लेने की योजना बनाई और संदीप पर हमला किया.
संदीप को नजदीक के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. चिकित्सकों के मुताबिक लड़के की अंदरूनी चोट की वजह से मौत हो गई.