पश्चिमी दिल्ली से सांसद प्रवेश साहिब वर्मा ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में ऑक्सीजन संयंत्र के लिए फंड देने को तैयार हूं. नई दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी ने आचार्य भिक्षु अस्पताल में फंड देने को कहा है लेकिन दिल्ली सरकार से अभी तक दोनों अस्पतालों में संयंत्र लगाने के लिए एनओसी नहीं मिल रही है. साथ ही महीने भर में 44 ऑक्सीजन संयंत्र लगाने के केजरीवाल सरकार के दावे पर भी बीजेपी ने सवाल उठाते हुए निशाना भी साधा.
दिल्ली हाई कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर हमला तेज कर दिया है. बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के महीने भर में 44 ऑक्सीजन संयंत्र लगाने और ऑक्सीजन ले जाने-ले आने के लिए टैंकर खरीदने के दावों पर सवाल उठाते हुए इसके पूरा होने पर शक जताया. दिल्ली बीजेपी ने कहा कि केंद्र सरकार और हाई कोर्ट की फटकार के बाद केजरीवाल ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने के लिए तैयार हुए हैं. अगर यह काम केंद्र सरकार के फंड देने के तुरंत बाद कर लिए होते तो आज दिल्ली की बेकसूर जनता की जान नहीं जाती.
बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने कहा, 'दिल्ली में सैकड़ों लोग जान से हाथ धो रहे हैं. केजरीवाल सरकार ने केंद्र द्वारा मिलने वाले ऑक्सीजन के लिए टैंकरों की व्यवस्था अभी तक नहीं की जबकि अन्य राज्यों ने टैंकरों की व्यवस्था कर ली. सभी राज्य टैंकरों की व्यवस्था करने में सक्षम रहे तो दिल्ली सरकार काम करने की जगह अपने प्रचार-प्रसार में ही लगी हुई है.'
प्रवेश वर्मा ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में ऑक्सीजन संयंत्र के लिए फंड देने की बात की थी और मीनाक्षी लेखी ने आचार्य भिक्षु अस्पताल में फंड देने की बात की, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने अभी तक दोनों अस्पतालों में संयंत्र लगाने के लिए एनओसी जारी ही नहीं किया.