scorecardresearch
 

दिल्ली: BJP सांसद हंस राज हंस ने LG बैजल से की जलभराव की शिकायत, MCD को भी घेरा

दिल्ली से सांसद हंस राज हंस (Hans Raj Hans) ने जलभराव की समस्या के लिए उपराज्यपाल को खत लिखा. इसमें उन्होंने अपनी ही पार्टी बीजेपी द्वारा शासित MCD को भी निशाने पर लिया.

Advertisement
X
नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से सांसद हैं हंस राज हंस
नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से सांसद हैं हंस राज हंस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सांसद हंस राज हंस का उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र
  • जलभराव के लिए MCD को भी निशाने पर लिया है

दिल्ली में हो रही बारिश ने आम लोगों के साथ-साथ अब भारतीय जनता पार्टी के लिए भी नई परेशानी खड़ी कर दी है. दरअसल, बीजेपी के ही सांसद हंस राज हंस (Hans Raj Hans ) ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) से उस MCD की शिकायत कर दी है, जिसमें पिछले 14 साल से उनकी पार्टी बीजेपी ही काबिज है.

नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से सांसद हंस राज हंस ने दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि उनके क्षेत्र में जलभराव की काफी समस्या है. दावा किया गया है कि इसकी वजह से कम से कम तीन लोगों की जान चली गई है, वहीं कई घरों को नुकसान पहुंचा है.

कई विभागों की सांसद हंस राज हंस ने की शिकायत

सांसद हंस राज हंस ने आरोप लगाया है कि बाढ़ और सिंचाई विभाग, दिल्ली जल बोर्ड, DUSUP, DDA और MCD से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई जवाब नहीं आया और ना ही कोई एक्शन लिया गया. बता दें कि शिकायत की शुरुआत में जो पहले तीन डिपार्टमेंट हैं वे दिल्ली सरकार के अंतर्गत आते हैं. वहीं DAA केंद्र के अधिकार क्षेत्र में है. वहीं MCD में बीजेपी पिछले 14 सालों से सत्ता में काबिज है. सांसद ने अनिल बैजल से इसपर मीटिंग बुलाने की भी गुजारिश की है.

Advertisement

बता दें कि दिल्ली में सितंबर में रिकॉर्डतोड़ बारिश हो रही है. इस हफ्ते भी बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. लगभग रोज होने वाली बारिश की वजह से मौसम तो सुहाना बना हुआ है लेकिन जलभराव की बड़ी समस्या बनी हुई है.

Advertisement
Advertisement