दिल्ली के शाहदरा इलाके में पुलिस ने दो ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है, जो ATM में मदद का बहाना बनाकर लोगों के डेबिट कार्ड बदल देते थे और बाद में उससे पैसे निकालते या खरीदारी करते थे. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान असिफ (25) और तालिब उर्फ कल्लू (25) के रूप में हुई है.
पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी ATM के आसपास घूमते रहते थे और बुजुर्ग या असमंजस में दिखने वाले लोगों को निशाना बनाते थे. ये लोग मदद करने का दिखावा करते और पीड़ित का PIN देख लेते. जैसे ही मौका मिलता, ये असली कार्ड को हूबहू दिखने वाले चोरी किए गए कार्ड से बदल देते और वहां से निकल जाते.
ATM में मदद का बहाना बनाकर लोगों से ठगी
इनकी गिरफ्तारी 23 मई को शाहदरा के मौजपुर इलाके से हुई. पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों चोरी के स्कूटर पर घूम रहे हैं. करदमपुरी नाला रोड पर जाल बिछाकर दोनों को पकड़ा गया. स्कूटर अगस्त 2024 में कृष्णा नगर से चोरी हुआ था.
असिफ के पास से 26 और तालिब के पास से 15 चोरी किए गए ATM कार्ड मिले. CCTV फुटेज में इन दोनों को कल्याणपुरी ATM में कार्ड बदलते और PIN नोट करते देखा गया. वहीं एक दुकान में असिफ चोरी के कार्ड से खेलकूद के कपड़े खरीदता भी दिखा.
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास उत्तर प्रदेश से जुड़ा है. असिफ पर आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट समेत 8 मामले हैं, जबकि तालिब पर चोरी, लूट और हमले के 7 केस दर्ज हैं. पुलिस अब और पीड़ितों की पहचान में जुटी है.