दिल्ली में विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान अगले कुछ दिनों में होने वाला है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए अपने-अपने स्तर पर अभियान भी शुरू कर दिया है. दिल्ली में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी सत्ता बचाने की कोशिशों में जुटी है, और इसके लिए पार्टी 26 दिसंबर से डोर टू डोर कैंपेन की शुरुआत करने जा रही है. साथ ही आज मंगलवार को केजरीवाल सरकार ने अपने 5 साल के काम का रिपोर्ट कार्ड भी पेश कर दिया है.
आम आदमी पार्टी (AAP) विधानसभा चुनाव से पहले 26 दिसंबर से डोर टू डोर कैंपेन शुरू कर रही है और इसके जरिए 35 लाख घरों में अपना रिपोर्ट कार्ड पहुंचाएगी.
आगामी 26 दिसम्बर से पार्टी डोर टू डोर कैम्पेन शुरू करेगी जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal एवं वरिष्ठ पार्टी नेतृत्व की उपस्थिति में 7 टाउनहॉल मीटिंग की जाएंगी जहाँ सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थय, बिजली, पानी आदि जैसे विभिन कार्यों के बारे में चर्चा की जाएगी।
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) December 24, 2019
डोर टू डोर कैंपेन के तहत दिल्ली के हर लोकसभा क्षेत्र के पार्टी टाउनहॉल मीटिंग भी करेगी जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे. पार्टी सभी 70 विधानसभा सीटों पर 700 मोहल्ला सभा करने की योजना बना रही है.
7 टाउनहॉल मीटिंग इस प्रकार हैं...
26 Dec New Delhi LS
27 Dec - Chandani Chowk LS
30 Dec - North East LS
3 Jan - East LS
4 Jan - West LS
5 Jan -North West LS
7 Jan -South LS https://t.co/ynIurHlhAH
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) December 24, 2019
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार' द्वारा 5 साल में किए गए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड दिल्ली की जनता के बीच पेश किया.
आज़ादी के बाद से अब तक दिल्ली में जितना विकास काम नहीं हुआ उतना काम पिछले 5 साल में @AamAadmiParty की दिल्ली सरकार ने दिल्ली में किया है:- @ArvindKejriwal pic.twitter.com/PjEbVloYDc
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) December 24, 2019
इस अवसर पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 5 साल पहले जिस विश्वास और ऐतिहासिक बहुमत के साथ दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में बनाई हमने सभी दिल्लीवासियों की उम्मीदों से ज्यादा काम किया है. आजादी के बाद से अब तक दिल्ली में जितना विकास काम नहीं हुआ उतना काम पिछले 5 साल में आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने दिल्ली में किया है.
शिक्षा का बजट 3 गुना कियाः केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस देश में जानबूझकर प्राइवेट स्कूलों को बढ़ाया गया और सरकारी स्कूलों को खराब किया गया है, लेकिन हमने यह सूरत बदली है दिल्ली में शिक्षा के बजट को तीन गुना किया गया. दिल्ली में 20000 नए क्लास रूम बनाए गए और हमने प्राइवेट स्कूलों से बेहतर सरकारी स्कूलों का रिजल्ट दिया.
400 मोहल्ला क्लीनिक खोले गएः केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि स्वास्थ्य में हमने बजट दोगुना कर 7500 करोड़ रुपए कर दिया है. हमने सरकारी अस्पतालों की सूरत सुधारी और दवाएं और टेस्ट मुक्त कर दिए.
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में 400 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिक खोलें. दिल्ली से डेंगू को खत्म कर दिया इस बार केवल 1300 डेंगू के मामले आए हैं और एक भी मौत नहीं हुई.