25 फरवरी को द्वारका सेक्टर 16डी के 36 एकड़ में फैले डीडीए के पार्क में एंट्री फी क्या लगाई ओपन जिम, रनिंग ट्रैक व झूले सूने पड़ गए है. आलम यह है कि पार्क में इक्का-दुक्का लोग ही नजर आ रहे हैं. द्वारका के पार्क में एंट्री फी लगाए जाने से नाराज आसपास के कई लोगों ने पार्क में जाना बंद कर दिया है. साथ ही प्रवेश बंद होने से नाराज इलाके के लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया है.
प्रदर्शन में शामिल सेक्टर 18 के राजेश सिंह का कहना है कि सैर तब तक शुरू नहीं होगा, जब तक डीडीए फी नहीं हटाएगा. आपको बता दें कि एंट्री शुल्क लगने के बाद से ही गोल्फ लिंक रेजिडेंसी अपार्टमेंट सेक्टर 18 के एडवोकेट अनिल यादव भी टहलने नहीं जा रहे हैं. वहीं, समृद्धि अपार्टमेंट सेक्टर 18 के निवासी पंकज का कहना है कि तब तक नहीं जाएंगे जब तक डीडीए शुल्क नहीं हटाता है. स्टूडियो अपार्टमेंट सेक्टर 16 डी पार्क में प्रवेश पर शुल्क लगाना ठीक नहीं है. पार्क में बच्चे खेलने जाते हैं.
यह भी पढ़ें: DDA Housing Scheme 2024: दिल्ली में नया घर खरीदना चाहते हैं? जानिए ये नई स्कीम
रोजाना 20 रुपये और मासिक पास 200 रुपये
डीडीए की तरफ से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि एंट्री पर 200 रुपये महीने की फी तय है. रोज और महीने भर का पास भी बनाया जा सकता है. जिसके दिखाने पर ही एंट्री की इजाजत होगी. रोजाना 20 रुपये और महीनेभर का पास 200 रुपये है. हालांकि, बुजुर्गों के लिए रोजाना 10 रुपये व 100 रुपये का महीने का पास बनवाया जा सकता है. वहीं, विदेशी नागरिकों से रोजाना 100 रुपये पार्क में प्रवेश के नाम पर वसूले जाएंगे.
डीडीए के सर्कुलर के खिलाफ लोग प्रदर्शन करने की योजना तक बना रहे हैं. हालांकि वैलिड आईडी दिखाने के बाद 13 साल से कम के बच्चों की एंट्री फ्री है. आजतक के पास मौजूद सर्कुलर 25 फरवरी का है, जिसे डीडीए के उपाध्यक्ष के अनुमोदन के बाद जारी किया गया है. आजतक ने जब इस मामले पर सवाल पूछा तो डीडीए अधिकारियों ने एंट्री फी लगाए जाने की पुष्टि की. अधिकारियों का कहना है कि फ्री में एंट्री नहीं देने से पार्क की खूबसूरती बरकरार रहेगी.