scorecardresearch
 

दिल्ली के LNJP अस्पताल से भागा था कोरोना मरीज, हरियाणा से पकड़ा गया

दिल्ली के लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल से 17 अप्रैल को कोरोना का एक मरीज भाग निकला था. उसे पकड़ लिया गया है. बताया जाता है कि LNJP अस्पताल से भागे मरीज को हरियाणा के राई से पकड़ा गया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

  • हरियाणा के राई में तड़के 4 बजे पकड़ा गया
  • संपर्क में आए लोगों को ट्रेस करना चुनौती

कोरोना वायरस की बीमारी तेजी से फैल रही है. देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है. सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया जा रहा है. ऐसे में कोरोना के संदिग्ध और पॉजिटिव मरीजों के भागने से शासन-प्रशासन के साथ ही अस्पताल प्रशासन के लिए भी परेशानी बढ़ती जा रही है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल से 17 अप्रैल को कोरोना का एक मरीज भाग निकला था. लेकिन उसे बाद में पकड़ लिया गया. बताया गया कि LNJP अस्पताल से भागे मरीज को हरियाणा के राई से तड़के 4 बजे पकड़ा गया. अस्पताल से फरार कोरोना पॉजिटिव के पकड़े जाने के बाद भी दिल्ली पुलिस की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं.

Advertisement

अब दिल्ली पुलिस के सामने इसके संपर्क में आए लोगों को ट्रेस करने की चुनौती है. एक दिन पहले अस्पताल से फरार होने से लेकर पकड़े जाने तक, वह किन-किन लोगों के संपर्क में आया, पुलिस इस संबंध में जानकारी जुटा रही है. गौरतलब है कि यह पहला अवसर नहीं है जब कोई मरीज दिल्ली के LNJP अस्पताल से फरार हुआ हो.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इससे पहले भी इसी अस्पताल से कोरोना का संदिग्ध मरीज फरार हो गया था. हालांकि उसे चंद घंटों में ही पकड़ लिया गया था. पकड़े जाने के बाद उसने खाना खाने के लिए बाहर जाने की बात कही थी. बता दें कि देश में कोरोना पीड़ितों की तादाद 14000 के पार पहुंच चुकी है.

Advertisement
Advertisement