दिल्ली में कोरोना का विस्फोट जारी है. राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,132 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 1,298 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा डेथ कमिटी के आधार पर 22 पुराने मौत के मामले भी हेल्थ बुलेटिन में दर्ज किये गए हैं. यहां अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 556 हो गई है.
दिल्ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 497 मरीज ठीक हुए हैं. इस तरह डिस्चार्ज या माइग्रेट करने वाले मरीजों की संख्या 9,243 पहुंच गई है. फिलहाल दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 12,573 है.
🏥Delhi Health Bulletin - 2nd June 2020🏥#DelhiFightsCorona pic.twitter.com/Yg54scPl6A
— CMO Delhi (@CMODelhi) June 2, 2020
सरकारी दफ्तरों में कोरोना की घुसपैठ
दिल्ली के सरकारी दफ्तरों में भी कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को वित्त मंत्रालय के 4 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. कोरोना के ये मामले मंत्रालय के रेवेन्यू विभाग में हैं. वहीं, राजीव गांधी भवन और न्यू ऑफिस कॉम्प्लेक्स में एयर अथॉरिटी ऑफ इंडिया के 4 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए. इसके साथ ही दोनों कॉम्प्लेक्स को 4 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
उधर, DFCCIL के कुछ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद प्रगति मैदान स्थित मेट्रो भवन को 4 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है. एहतियात के तौर पर प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन स्थित रेलवे बोर्ड के दफ्तर को भी सील कर दिया गया है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
दिल्ली के उप राज्यापल अनिल बैजल के दफ्तर में 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एलजी ऑफिस में काम कर रहे कुछ लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे, इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इनके सैंपल लिए थे. सैंपल रिपोर्ट में 13 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें