देश में कोरोना वायरस का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. राजधानी दिल्ली में भी कोरोना का कोहराम जारी है. यहां पर हर रोज केस बढ़ रहे हैं. बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 92 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां पर संक्रमितों की संख्या 2248 हो गई है. दिल्ली में कोरोना से बुधवार को एक मौत भी हुई है. इसके साथ ही यहां अब तक कुल 48 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है.
दिल्ली में 724 मरीज ऐसे भी हैं जो ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. जिसके बाद राजधानी में एक्टिव केस 1476 हैं. वहीं देश में अब तक कोरोना के कुल 20 हजार 471 मरीज हैं. मौत का आंकड़ा 652 हो गया है. पिछले 24 घंटे में 50 लोगों की मौत हुई है.
92 new COVID19 positive cases, 1 death reported today; the total number of positive cases in Delhi is now 2248, death toll 48: Delhi Health Department pic.twitter.com/unSumSfJn3
— ANI (@ANI) April 22, 2020
57 स्वास्थ्यकर्मी क्वारनटीन
दिल्ली के रोहिणी स्थित आंबेडकर हॉस्पिटल के 57 स्वास्थ्यकर्मियों को क्वारनटीन किया गया है. ये सभी कोरोना पॉजिटिव एक मरीज के संपर्क में आए थे. उधर, दिल्ली के LNJP हॉस्पिटल में कोरोना के मरीज को भर्ती करने के दौरान गार्ड्स और कैट्स एम्बुलेंस कर्मचारियों के बीच में झगड़ा हो गया. इस दौरान कैट्स की महिला कर्मचारी घायल हो गई. मरीज RML से LNJP हॉस्पिटल में लाए गए थे.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
राशन की दुकान पर काम करने वाला व्यक्ति कोरोना संक्रमित
राजधानी दिल्ली में लगातार ऐसे केस सामने आ रहे हैं जो कि चौंकाने वाले हैं. नॉर्थ दिल्ली के रूपनगर इलाके में राशन की दुकान पर काम करने वाला एक व्यक्ति अब कोरोना वायरस से पीड़ित निकला है. इस व्यक्ति की रिपोर्ट मंगलवार को सामने आई. दिल्ली में ऐसा पहला मामला है, जहां किसी राशन की दुकान पर कोई इस महामारी की चपेट में आया हो.
राशन की दुकान पर बतौर हेल्पर काम करने वाले 61 वर्षीय व्यक्ति को 18 अप्रैल को कोरोना वायरस के लक्षण सामने आए थे, जिसके बाद 19 अप्रैल को उनका टेस्ट करवाया गया. अब रिपोर्ट में ये लक्षण पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में अब बड़ा संकट खड़ा हो गया है कि बीते दिनों अगर उनके संपर्क में कई लोग आए हों तो ये चिंता का विषय बन सकता है.