scorecardresearch
 

दिल्ली: CBI हेडक्वार्टर में शॉर्ट सर्किट, उठा धुएं का गुबार

राजधानी दिल्ली में सीबीआई हेडक्वार्टर में शॉर्ट सर्किट हुआ है. जिसके बाद बिल्डिंग को खाली करवा दिया गया है. दोपहर करीब ढाई बजे तक आग को बुझा दिया गया था.

Advertisement
X
CBI हेडक्वार्टर में शॉर्ट सर्किट (फाइल फोटो)
CBI हेडक्वार्टर में शॉर्ट सर्किट (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली के सीबीआई हेडक्वार्टर में आग
  • शॉर्ट सर्किट से आग लगी, लोगों को बाहर निकाला गया

राजधानी दिल्ली में सीबीआई हेडक्वार्टर में शॉर्ट सर्किट हुआ है. जिसके बाद बिल्डिंग को खाली करवा दिया गया. शॉर्ट सर्किट होने के कारण सीबीआई के दफ्तर से धुएं का गुबार निकल रहा था. दोपहर करीब ढाई बजे तक आग को बुझा दिया गया था.

बेसमेंट में एक बजकर 40 मिनट पर आग की खबर थी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां पहुंचीं थी. जानकारी के मुताबिक, इलेक्ट्रिक पैनल बोर्ड में शॉर्ट सर्किट हुआ था. शॉर्ट सर्किट के बाद बिल्डिंग की सभी लाइट्स बंद कर दी गई थीं. 

दिल्ली के लोधी रोड इलाके में बिल्डिंग के बेसमेंट में आग लगी थी. सभी अफसरों, स्टाफ को बिल्डिंग से बाहर निकाला गया है. गौरतलब है कि सीबीआई दफ्तर में कुछ वक्त पहले भी ऐसी ही एक आग लगी थी, तब भी ज्यादा नुकसान नहीं हुआ था. 

 

Advertisement
Advertisement