केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को कहा कि उसने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार तथा अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार के एक मामले में आरोप-पत्र दाखिल किया है.
सीबीआई के प्रवक्ता देवप्रीत सिंह ने कहा, 'हमने हाल में अदालत में राजेंद्र कुमार तथा अन्य लोगों के साथ ही एंडेवर सिस्टम्स के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया है'. 9 दिसंबर को ही सीबीआई कोर्ट में आरोपपत्र दायर कर चुकी है.
साल 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी राजेंद्र कुमार पर निजी कंपनी एंडेवर सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड को दिल्ली सरकार का कुल 9.5 करोड़ रुपये का ठेका देने में अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप है.
गौरतलब है कि भ्रष्टाचार के आरोप में बीते चार जुलाई को गिरफ्तार हुए राजेंद्र कुमार को 26 जुलाई को जमानत मिल गई थी. उन्होंने सभी आरोपों से इनकार किया है.