दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं और इसका एक और नजारा दिल्ली के द्वारका इलाके में देखने को मिला. गुड़गांव की मारुती कंपनी में काम करने वाले एक शख्स को बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर लूट लिया. बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर उस शख्स को उसी की स्विफ्ट कार में बंधक बनाया फिर उसकी कार लूट ली.
मारुती में बतौर सीनियर टेक्नीशियन काम करने वाले रविंद्र कुमार रात करीब 11 बजे नजफगढ़ स्थित अपने घर से गुड़गांव अपने आफिस के लिए निकले थे. जैसे ही कार द्वारका के सेक्टर 21 की रेड लाइट पर पहुंची. पहले से ही घात लगाए चार बदमाशों में से दो ने रविंद्र की कनपटी पर बंदूक रख दी.
उसके बाद रविंद्र कुमार को कार में बंधक बनाकर उसे सुनसान जगह पर ले गए. उसके बाद उसकी कार, मोबाइल फोन और उसका पर्स लेकर फरार हो गए. देर रात तक पुलिस ने रविंद्र का बयान दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुट गई.