scorecardresearch
 

टेली कॉलर गर्ल ने मांगी फिरौती, परेशान युवक ने की खुदकुशी

अगर आपको भी आपके मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर की तरफ से कॉल रेट कम करने या फिर सिम बदलने के लिए फोन आता है तो सावधान हो जाइए, हो सकता है कि आप फोन करने वाली लड़की की मीठी-मीठी बातों में आ जाएं जो आपको महंगा पड़ सकता है. देश की राजधानी दिल्ली में एक मामला सामने आया है जिसमें एक युवक को टेली कॉलर लड़की के चक्कर में पड़ना इतना महंगा पड़ा की उसे खुदकुशी करनी पड़ी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अगर आपको भी आपके मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर की तरफ से कॉल रेट कम करने या फिर सिम बदलने के लिए फोन आता है तो सावधान हो जाइए, हो सकता है कि आप फोन करने वाली लड़की की मीठी-मीठी बातों में आ जाएं जो आपको महंगा पड़ सकता है. देश की राजधानी दिल्ली में एक मामला सामने आया है जिसमें एक युवक को टेली कॉलर लड़की के चक्कर में पड़कर खुदकुशी करनी पड़ी.

दरअसल ये हादसा हुआ है कौशल नाम के एक युवक के साथ जो ओखला स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता था. एक दिन कौशल के फोन पर एक टेली कॉलर गर्ल का फोन आया जिसने मोबाइल पर उसे रेट कम करने की स्कीम बताई. कॉल रेट स्कीम जानने के लिए की गई ये कॉल एक दूसरे का नाम जानने तक जा पहुंची. टेली कॉलर गर्ल ने अपना नाम नेहा बताया. अगले दिन नेहा का फिर फोन आया लेकिन इस बार ये लड़की कौशल के साथ फ्रेंडली होने की कोशिश कर रही थी. लेकिन धीरे धीरे इन दोनों की बातचीत बढ़ने लगी. मामला सोशल नेटवर्किंग पर दोस्ती और फिर प्राइवेट फोटो शेयर करने तक पहुंच गया.

लेकिन कुछ ही हफ्तों बाद किसी कौशल को ये पता चलता है कि फ्लर्ट के साथ शुरू ये सफर दरअसल फिरौती और ब्लैकमेलिंग की गहरी साजिश थी. ये पूरा मामला तब खुला जब एक दिन एक लड़की ने कौशल के ऑफिस में आकर बताया कि वो कौशल की बड़ी बहन प्रीति है और नेहा को परेशान करने के जुर्म में कौशल के खिलाफ शिकायत करने थाने जा रही है क्योंकि कौशल की वजह से नेहा ने जहर खा लिया है. तब कौशल ने जैसे-तैसे इस मामले को शांत किया. लेकिन अब प्रीति नाम की ये लड़की कौशल ये पैसे वसूलने लगी.

Advertisement

बीते बुधवार कौशल को पता लगा कि दरअसल नेहा और प्रीति दोनों एक ही लड़की है. इस बार कौशल ने पैसे देने से मना कर दिया. लेकिन लड़की ने उसके ऑफिस में आकर खुदकुशी करने की धमकी दे डाली. सारी घटनाओं से परेशान कौशल ने ओखला इलाके में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस को शक है कि ये काम एक गिरोह का है जो लड़कों को फंसाकर पैसे वसूलने का काम करता है. पुलिस ने कौशल की लाश के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया है जिसे जांच के लिए हैंडराइटिंग एक्सपर्ट को भेज दिया गया है.

Advertisement
Advertisement