scorecardresearch
 

इस फ़ेस्टिव सीज़न ई-कामर्स साइट्स की चांदी, करेंगी रिकॉर्डतोड़ कमाई- एसोचैम

फ़ेस्टिवल सीज़न आते ही बाज़ार में रौनक़ ही रौनक़ हो जाती है हर तरफ़ ऑफ़र्स ही ऑफ़र्स होते हैं लेकिन इस बार बाज़ार से ज़्यादा रौनक़ ई-कॉमर्स साइट्स पर हैं. यहाँ हर तरह के प्रॉडक्ट्स पर ऑफ़र्स की भरमार है. एसोचैम के सर्वे के मुताबिक़ ई-कामर्स साइट्स इस बार 25 हज़ार करोड़ का बिजनेस कर सकती हैं.

Advertisement
X
ग्राहकों को लुभा रहे हैं ई कॉमर्स कंपनियों के ऑफर्स
ग्राहकों को लुभा रहे हैं ई कॉमर्स कंपनियों के ऑफर्स

फ़ेस्टिवल सीज़न आते ही बाज़ार में रौनक़ ही रौनक़ हो जाती है हर तरफ़ ऑफ़र्स ही ऑफ़र्स होते हैं लेकिन इस बार बाज़ार से ज़्यादा रौनक़ ई-कॉमर्स साइट्स पर हैं. यहाँ हर तरह के प्रॉडक्ट्स पर ऑफ़र्स की भरमार है. एसोचैम के सर्वे के मुताबिक़ ई-कामर्स साइट्स इस बार 25 हज़ार करोड़ का बिजनेस कर सकती हैं.

फ़ेस्टिव सीज़न शुरू हो चुका है और सीज़न में ऑफ़र्स का इंतज़ार ग्राहकों को रहता है और इस बार ऑफ़र्स की शुरुआत अक्टूबर शुरू होते ही हो गयी है. पितृ पक्ष के चलते लोग नया समान ख़रीदने से रुके हुए थे और अब ख़त्म होते ही तमाम ई-कामर्स साइट्स पर अलग अलग नाम से सेल लगी है और इस सेल में हर प्रोडक्ट मौजूद है. एसोचैम ने देश के 10 शहरों में सर्वे करवाया जिसमें 2500 लोगों से बात की गयी. सर्वे के मुताबिक़ इस बार ई-कामर्स साइट्स 2500 करोड़ का बिजनेस करेंगी.

Advertisement

डी एस रावत, सेक्रेटेरी जनरल एसोचैम का कहना है कि इस साल ग्राहकों को अच्छा फ़ायदा होगा. क्यूँकि कंपनीज और साइट्स के आपस के कम्प्टीशन में बेहतर डील्स मिलेंगी.

सर्वे में एसोचैम ने महिला और पुरुषों बात की जिसमें लोगों की राय ये थी कि घर पर जब शॉपिंग के इतने ऑप्शंस हों तो फिर भीड़ में जाने की क्या ज़रूरत है. लेकिन इन ऑफ़र्स के चलते लोकल बाज़ार को काफ़ी नुक़सान होगा. एसोचैम के मुताबिक़ सबसे ज़्यादा नुक़सान शॉपिंग मॉल्स को होगा. लेकिन बाज़ार में क्या हलचल है ये देखने के लिए हमने सीपी का रुख किया तो हलचल कम दिखी उसके बाद सदर नज़र पहुँचे तो मार्केट में ग्राहक काम ही थे. सदर बाज़ार असोसीएशन के अध्यक्ष राकेश यादव की मानें तो इससे छोटे व्यापारी पर असर पड़ रहा है और काफ़ी नुक़सान होगा. इस समय ऑफ़र्स की इस धूम में जहाँ ई-कामर्स की चाँदी है तो वहीं बाज़ारों को नुक़सान है लेकिन ग्राहक इस लड़ाई में फ़ायदे में नज़र आ रहा है.

Advertisement
Advertisement