अपने दो अफसरों के तबादले से नाराज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने इस चिट्ठी में केंद्र सरकार पर काम में दखल देने का आरोप लगाया है. उन्होंने चिट्ठी में अपने विज्ञापन की टैगलाइन को नए रूप में लिखा है- 'आप परेशान करते रहिए, हम काम करते रहेंगे.'
दरअसल केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के दो बड़े अफसरों का तबादला कर दिया. वैट कमिश्नर विजय कुमार को लक्षद्वीप और शिक्षा निदेशक पद्मिनी सिंगला को गोवा ट्रांसफर कर दिया गया.
केजरीवाल ने इस पर नाराजगी जताते हुए ट्वीट भी किए. उन्होंने लिखा, 'अब तो हद ही हो गई. क्या यही संघीय व्यवस्था है?'
Without consulting elected govt, Modi govt transfers 2 of our best officers out of Del- VAT commissioner and Director Education(1/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 29, 2015
Sends 1 of them to Lakshdweep. Ab to hadd hi ho gayee. Is this cooperative federalism?(2/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 29, 2015
ये दोनों आईएएस अफसर केजरीवाल सरकार के खास थे और ऐसे अहम विभाग में प्रमुख थे, जो दिल्ली सरकार की प्राथमिकता पर थे. वैट विभाग पर दिल्ली सरकार के कुल राजस्व का 70 फीसदी जुटाने का जिम्मा होता है. केजरीवाल सरकार जो नई योजनाएं ला रही है, उसके लिए पैसे का इंतजाम इसी वैट डिपार्टमेंट पर मुख्य रूप से निर्भर करता है.
शिक्षा विभाग हाल के दिल्ली बजट में सबसे ज्यादा फोकस में रहा. केजरीवाल सरकार ने शिक्षा का बजट दोगुना करके करीब 9836 करोड़ रुपये कर दिया, जिससे नए स्कूल और कॉलेज खोले जा सकें. ऐसे में इन दोनों विभाग के अहम अफसरों का ट्रांसफर किए जाने पर केजरीवाल नाराज हैं.