scorecardresearch
 

दिल्ली: कोरोना के दौरान तिहाड़ जेल से परोल पर छोड़े गए कई कैदी वापस नहीं लौटे

तिहाड़ जेल से मिले आंकड़ों के मुताबिक कोविड के दौरान इमरजेंसी परोल पर कुल 1184 सजायाफ्ता कैदियों को छोड़ा गया था, इनमें से 1072 ने या तो अपनी सजा पूरी कर ली या फिर वो वापस सरेंडर कर दिए, जबकि 112 क़ैदियों ने तय वक़्त में न तो सरेंडर किया और न ही उनकी कोई जानकारी मिल पा रही है.

Advertisement
X
तिहाड़ जेल से परोल पर छोड़े गए कैदियों में कई कैदी वापस नही लौटे हैं.(सांकेतिक तस्वीर)
तिहाड़ जेल से परोल पर छोड़े गए कैदियों में कई कैदी वापस नही लौटे हैं.(सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जेल प्रशासन ने दी दिल्ली पुलिस को जानकारी
  • 1184 सजायाफ्ता कैदियों को छोड़ा गया था

कोविड के दौरान जेल से परोल पर छोड़े गए कैदियों में कई कैदी वापस नहीं लौटे हैं. तिहाड़ जेल प्रशासन ने इसकी जानकारी संबंधित पुलिस स्टेशन को दे दी है. इनमें से कई तो विचाराधीन कैदी हैं जबकि कुछ सजायाफ्ता कैदी भी हैं.

तिहाड़ जेल से मिले आंकड़ों के मुताबिक कोविड के दौरान इमरजेंसी परोल पर कुल 1184 सजायाफ्ता कैदियों को छोड़ा गया था, इनमें से 1072 ने या तो अपनी सजा पूरी कर ली या फिर वो वापस सरेंडर कर दिए, जबकि 112 क़ैदियों ने तय वक़्त में न तो सरेंडर किया और न ही उनकी कोई जानकारी मिल पा रही है. जेल प्रशासन ने इन सभी हुए कैदियों की जानकारी दिल्ली पुलिस को दे दी है ताकि इनको पकड़ा जा सके.

वहीं, 5556 विचाराधीन कैदियों को अन्तरिम जमानत पर रिहा किया गया था, लेकिन तय वक़्त में सिर्फ 2200 के करीब ही वापस आये, जबकि 3300 के करीब कैदियों ने ना तो सरेंडर किया और न ही उनकी कोई जानकारी जेल प्रशासन को मिल सकी है. जेल प्रशासन ने विचाराधीन कैदियों की जानकारी भी दिल्ली पुलिस को मुहैया करा दी है.

Advertisement

हालांकि जेल प्रशासन का ये भी कहना है कि कुछ विचाराधीन कैदी अभी भी सरेंडर कर रहे हैं जबकि कुछ को इस दौरान कोर्ट से नियमित जमानत भी मिल गई है. फिलहाल आंकड़ो के मुताबिक कोविड के दौरान जेल से करीब साढ़े 6 हजार कैदियों को छोड़ा गया था जिनमें से महज साढ़े तीन हजार ही वापस लौट हैं. अब पुलिस बाकी की तलाश में है.

तिहाड़ जेल में भी कोरोना

मार्च 16, 2021 के बाद से 14 अप्रैल तक के मामले की बात करें तो 70 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए जिसमें से 3 ठीक हुए. सक्रिय मामलों की संख्या 67 है. वहीं, जेल स्टाफ के 11 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं जिनमें से एक भी ठीक नहीं हुए हैं यानी सक्रिय मामलों की संख्या 11 है. इन 11 लोगों में एक जेल सुपरिटेंडेंट, तिहाड़ जेल के दो डॉक्टर भी शामिल हैं.

 

Advertisement
Advertisement