scorecardresearch
 

GST विरोध में कांग्रेस व्यापारियों के साथ: अजय माकन

कल दिल्ली में GST को लेकर व्यापारी संघ हड़ताल पर है. ऐसे में कांग्रेस भी राजनीति के तहत व्यापारियों का साथ पाना चाहती है. व्यापाारियों के इस विरोध पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन का कहना है कि कल कांग्रेस पार्टी व्यापारियों के साथ हड़ताल में साथ खड़ी रहेगी.

Advertisement
X
अजय माकन
अजय माकन

कल दिल्ली में GST को लेकर व्यापारी संघ हड़ताल पर है. ऐसे में कांग्रेस भी राजनीति के तहत व्यापारियों का साथ पाना चाहती है. व्यापाारियों के इस विरोध पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन का कहना है कि कल कांग्रेस पार्टी व्यापारियों के साथ हड़ताल में साथ खड़ी रहेगी. कल दिल्ली बंद है. मोदी सरकार ने व्यापारियों के साथ धोखा किया है. कांग्रेस पार्टी ने 14 % टैक्स का समर्थन किया था. दूसरे देशों में 6 से 10 फीसदी तक जीएसटी लागू है.

वे आगे कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी व्यापारियों के साथ खड़ी है. जिस प्रकार जीएसटी लाया जा रहा है वह हानिकारक है. वे पीएम मोदी का हवाला देते हुए कहते हैं कि मोदी जी ने पहले इसका विरोध किया था. 2011 में उन्होंने जीएसटी पर गलत ज्ञान दिया. ऐसा करना छोटे व्यापारियों के साथ नाइंसाफी है. वे शिवराज सिंह चौहान का हवाला देते हुए कहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया और कैनेडा जैसे देशों में जब जीएसटी लागू हुआ था तब वहां महंगाई बढ़ रही थी. इसका असर बहुत बुरा हुआ और इसका विरोध भी किया गया था. अब इन्हें दिक्कत क्यों नहीं हो रही? इन्होंने वन कंट्री फोर यानी चार टैक्स कर दिया है.

Advertisement

जब अजय माकन से पूछा गया इस हड़ताल का क्या मतलब है? सरकार तो पहले ही अपना मन बना चुकी है कि GST तो किसी भी कीमत पर लागू होगा. इस सवाल पर माकन ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को विरोध का अधिकार है. कांग्रेस पार्टी देश के व्यापारियों के साथ खड़ी है.

 

Advertisement
Advertisement