दिल्ली में एमसीडी चुनाव को देखते हुए राजनीति तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम पर मैटरनिटी हाउस को हटाकर कॉम्प्लेक्स बनाने का आरोप लगाया है. पार्टी की प्रवक्ता रिचा पांडेय, विधायक सरिता सिंह और नितिन त्यागी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नार्थ एमसीडी पर सवाल खड़े किए हैं.
आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता ऋचा पांडेय ने नार्थ एमसीडी पर आरोप और आंकड़े गिनाते हुए बताया कि देश में प्रति दिन 120 गर्भवती महिलाएं मौत का शिकार होती हैं, जिनमें 1000 में से 43 नवजातों की मौत जन्म के दौरान ही हो जाती है. 2010 में केंद्र सरकार ने ऐलान किया था कि हर गर्भवती महिला को 4000 रुपये दिए जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने नए साल में गर्भवती महिलाओं को 6000 रुपये देने की घोषणा की थी लेकिन ज़मीनी स्तर पर ये दावे विफल साबित हो रहे हैं.
विधायक सरिता सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खबर का हवाला देते हुए कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के रानी बाग़ इलाके में मैटरनिटी हाउस को हटाकर कमर्शियल काम्प्लेक्स बनाने की तैयारी हो रही है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या नार्थ MCD के पास अन्य जगहों से रेवेन्यू जुटाने का विकल्प नहीं है . आम आदमी पार्टी उत्तरी दिल्ली नगर निगम में घर-घर जाकर विरोध करेगी. हालांकि कानूनी कार्रवाई के सवाल पर AAP विधायक साफ-साफ जवाब नहीं दे पाए.